करंट टॉपिक्स

गुरुग्राम – सेवा भारती ने प्रारंभ की माता सीता रसोई

Spread the love

गुरुग्राम. कोविड केयर सेंटर संचालन के साथ ही अब सेवा भारती ने माता सीता रसोई प्रारंभ की है. रसोई से अस्पतालों में भर्ती जरूरतमंद मरीज, कर्मचारियों सहित डॉक्टर को भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. जिसका उद्धघाटन रसोई के मुख्य सहयोगी एडवेंट एंड ऑयलटीएल्ड सर्विस के संस्थापक व प्रबंधक निदेशक अनुज सिंगला व विधायक सुधीर सिंगला ने किया.

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के साथ ही अन्य अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को भोजन की सुविधा देना सहरानीय व अनुकरणीय कार्य है. सेवा भारती अपने ध्येय वाक्य नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है. भारतीय पंरपरा में अन्न से बड़ा कोई दान नहीं बताया गया है.

एक सप्ताह पहले ही कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. जिसमें कोरोना से प्रभावित लोगों की देखरेख करने के साथ ही उनके भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. उनके अनुसार लॉकडाउन के कारण अनेक ऐसे लोग हैं, जिनको समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में कार्य करने वाले अनेक ऐसे कर्मचारी हैं, जिनको भोजन की समस्या आ रही है. इसकी आवश्यकता को देखते हुए सेवा भारती ने माता सीता रसोई का शुभारंभ किया है. रसोई से जहां अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीज को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही अस्पताल में कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित डॉक्टर व उनके सहयोगियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई है. माता सीता रसोई के संचालन में उद्योगपति अनुज सिंगला का मुख्य सहयोग रहेगा.

डॉ. दिवाकर ने कहा कि माता सीता के नाम के अनुरूप इस रसोई की गुणवत्ता व पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

सेवा भारती की ओर से कोविड केयर सेंटर संचालन के साथ ही प्लाज्मा डोनेट करवाना, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता करवाना, काढ़े का वितरण, वेक्सीनेशन में सहयोग आदि कार्य किए जा रहे हैं. घरों से खाना बनाकर जरूरतमंद के घरों तक भी पहुंचाया जा रहा है. कई परिवार ऐसे हैं जहां केवल बुजुर्ग रहते हैं. कोरोना महामारी के कारण उनके घरों में काम करने वाले कर्मचारी अब नहीं आ रहे हैं. ऐसे परिवारों को भोजन की विशेष आवश्यकता रहती है.

भोजन की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए सेक्टर 9 सिद्धेशर स्कूल में कोविड केयर सेंटर के साथ ही सीता रसोई शुरू की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *