2 नवंबर, 2022 को पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला था अंतिम बार वोट
शिमला. स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी का 106 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने पुष्टि करते हुए कहा कि मास्टर श्याम सरन नेगी का लम्बे समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और आज सुबह करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा.
मास्टर श्याम सरन नेगी इस विधानसभा चुनाव में भी अपने मत का प्रयोग कर गए. 2 नवंबर को अपने मत क़ा प्रयोग किया था. प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, 80 साल से ज्यादा उम्र और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है. पहले चरण में यह मतदान 1 से 3 नवंबर तक हुआ. इसी बीच 2 नवंबर को ही श्याम सरन नेगी ने भी अपना वोट डाला. श्याम सरन नेगी सरकारी स्कूल में अध्यापक रहे हैं. वर्ष 1951 में पहले लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट दिया था. तब से अब तक वे 16 लोकसभा और 14 विधानसभा चुनावों में वोट दे चुके हैं.