मंडी जिला में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर सकोडी पुल जेल रोड के पास हिन्दू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. हिन्दू संगठनों के शुक्रवार को प्रदर्शन के आह्वान के चलते जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में 144 सीआरपीसी) लागू रहने का आदेश जारी किया था. इसी के बीच हिन्दू संगठनों ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ प्रदर्शन किया. लोग सुबह 11 बजे के करीब सेरी मंच पर एकत्रित हुए और अवैध मस्जिद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विवादित मस्जिद के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं तथा जेल रोड को वाहनों की आवजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इसके अलावा डीसी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और एडीसी रोहित राठौर ने भी मोर्चा संभाला. लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी शिमला भी मौके पर पहुंच हैं.
https://x.com/editorvskbharat/status/1834506907714752865
जिला प्रशासन ने आज 7 प्रमुख वार्डों में वार्ड नंबर-5 मंगवाईं, वार्ड नंबर-13 थनेहड़ा, वार्ड नंबर-12, वार्ड नंबर-8 पैलेस-1, वार्ड नंबर-9 पैलेस-2, वार्ड नंबर-10 सुहड़ा मोहल्ला और वार्ड नंबर-11 समखेतर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (144 सीआरपीसी) लागू कर दी है. इन क्षेत्रों में बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही घातक हथियार, किसी भी तरह की ज्वलनशील सामग्री लेकर चलने पर भी प्रतिबंध है.
मस्जिद के अवैध निर्माण से जुड़े मामले की सुनवाई आज मंडी नगर निगम के आयुक्त की अदालत में होनी है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी की. प्रदर्शन के दौरान मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी. मस्जिद को सील किया जाएगा.