नई दिल्ली. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के हालात का अंदाजा हिन्दुओं पर होने वाले हमलों और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं से लगाया जा सकता है. इसी क्रम में ताजा घटना कराची से सामने आई है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची के आई सर्जन (Eye Surgeon) डॉ. बीरबल जेनानी की गोली मारकर हत्या कर दी. बीरबल जेनानी पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में कराची महानगर निगम (KMC) के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक थे. जब वह रामनवमी उत्सव से अपने सहायक डॉक्टर के साथ गुलशन-ए-इकबाल जा रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाया.
जेनानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके सहायक को गोली लगी. सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे घटना के वीडियो में डॉक्टर जेनानी की कार को अनियंत्रित तरीके से आगे बढ़ते हुए और एक दीवार से टकराते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि डॉ. जेनानी की हत्या एक ‘टारगेट किलिंग’ थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सुनने में आया है कि कट्टरपंथियों ने रामनवमी उत्सव में भाग लेने पर डॉ. जेनानी की हत्या की है.
हिन्दू डॉक्टर पर दूसरा हमला
अभी हाल ही के दिनों पाकिस्तान में हिन्दू डॉक्टर पर इस तरह का दूसरा हमला है. महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के हैदराबाद के रहने वाले डॉक्टर को उसके ड्राइवर ने घर के अंदर मार डाला था. 7-8 मार्च की दरमियानी रात स्किन स्पेशलिस्ट 60 साल के डॉक्टर धरम देव राठी की हत्या उनके ड्राइवर हनीफ ने कर दी थी. डॉक्टर धरम देव ने अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की थी, इससे उनका ड्राइवर हनीफ नाराज था और उसने घर लौटने पर डॉक्टर का गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस अफसर द्वारा हिन्दू रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई
पिछले सप्ताह ही घोटकी जिले में एक हिन्दू रेस्टोरेंट मालिक को पुलिसवाले ने पीटा था. रेस्टोरेंट मालिक अपने दूसरे हिन्दू साथियों के साथ लोकल मार्केट में डिलिवरी के लिए बिरयानी बना रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस अफसर ने रेस्टोरेंट मालिक पर रमजान के नियम तोड़ने का आरोप लगाया था.
हिन्दू महिला डॉक्टर की होस्टल में हत्या
तीन वर्ष पहले कराची में हिन्दू मेडिकल छात्रा की हत्या कर दी गई थी. छात्रा का नाम नम्रता चंदानी था. नम्रता लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में डॉक्टर और प्रोफेसर थीं. नम्रता का शव उनके हॉस्टल के कमरे में पलंग पर मिला था. गले में रस्सी बंधी हुई थी. पुलिस ने घटना को खुदकुशी बताने की कोशिश की थी. बाद में मेडिकल रिपोर्ट्स से स्पष्ट हो गया था कि नम्रता की रेप के बाद हत्या की गई है.
पिछले वर्ष सिक्ख डॉक्टर की हत्या
पेशावर में पिछले साल जून में एक सिक्ख डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर हत्या कर दी थी. डॉ. सतनाम सिंह को चार गोलियां मारी गईं थीं. उस वक्त वह क्लीनिक में मरीजों का चेकअप कर रहे थे. हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा थी. ये लोग सतनाम के क्लीनिक में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गंभीर हालत में सिंह को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन भी एक चिंताजनक विषय है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के कई सदस्यों ने देश में हिन्दू लड़कियों और महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और विवाह की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए गुरुवार को कराची शहर में एक विरोध मार्च निकाला.
हिन्दू संगठन पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) ने कराची प्रेस क्लब और सिंध विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. पीडीआई के एक सदस्य ने कहा, ‘हम सिंधी हिन्दुओं के सामने इस बड़ी समस्या को उजागर करना चाहते हैं, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में जहां हमारी युवा लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जाता है, और फिर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता है. इसके बाद बड़ी उम्र के मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी कर दी जाती है.’