करंट टॉपिक्स

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने निकाली जनाक्रोश रैली

Spread the love

हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति गोरखपुर के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मुख्य मैदान में जनाक्रोश रैली आयोजित की गई. हिन्दू जनाक्रोश रैली से पूर्व जनसभा में संत समाज, मत पंथ, विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोगों ने संबोधित किया.

आक्रोश रैली महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मुख्य मैदान से निकलकर शास्त्री चौक होते हुए अंबेडकर चौक से मंडलायुक्त कार्यालय पहुंची, वहां मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी ने कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर दिनदहाड़े मठ, मंदिर तोड़े जा रहे हैं. वहां के सभी अल्पसंख्यक समुदायों पर निरंतर हमले हो रहे हैं. हिन्दू महिलाओं के साथ दिन दहाड़े व्यभिचार की घटनाएं हो रही हैं, धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. हिन्दू नौकरी पेशा वाले लोगों से जबरदस्ती त्याग पत्र लिया जा रहा. दुकानों को जलाया और तोड़ा जा रहा है. बांग्लादेश में हिन्दुओं की नरसंहार की घटना काफी क्षुब्ध करने वाली है, जिससे हिन्दू समाज आहत है. वहां की सरकार इन घटनाओं पर मौन साधकर बैठी हुई है जो अत्यंत ही चिंताजनक है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषकर हिन्दुओं पर हो रहे हमलों से उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार खतरे में है. निरंतर बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार किसी भी परिस्थिति में क्षमा तथा सहन करने योग्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है, इसे बनाने की आवश्यकता नहीं है. कश्मीर से लेकर हिमालय से लेकर के हिंद महासागर की खाड़ी से लेकर कन्याकुमारी तक यह हिन्दू राष्ट्र था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि जात पात में न बंट कर एक होकर विश्व को अपनी ताकत दिखानी है.

विश्व हिन्दू परिषद, शिक्षाविद, रामकृष्ण मिशन, ब्रह्मकुमारी, भारत सेवा आश्रम, गायत्री परिवार, किन्नर अखाड़ा से कनकेश्वरी नन्द गिरी, सिक्ख समाज, इस्कॉन, सिंधी समाज, अधिवक्ता समाज के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *