करंट टॉपिक्स

मणिपुर में विवाद को सुलझाने के लिए मैतेई और कुकी लोगों से बातचीत करेगा गृह मंत्रालय

Spread the love

नई दिल्ली. केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्‍ली में आयोजित एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की. गृहमंत्री ने बैठक में मणिपुर में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए केन्‍द्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. आवश्‍यकता पड़ने पर सुरक्षा बलों की संख्‍या बढ़ाई भी जा सकती है. उन्‍होंने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

गृहमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार मणिपुर के लोगों की सुरक्षा स‍ुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍य सचिव को आदेश दिया कि वे विस्‍थापित लोगों के पुनर्वास की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें और स्‍वास्‍थ्‍य तथा शिक्षा से जुड़ी सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएं.

गृहमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्‍दी ही मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों से बात करेगा, ताकि उनके बीच मतभेद दूर किए जा सकें. केन्‍द्र सरकार मणिपुर में सुरक्षा की स्थिति बेहतर बनाने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है.

बैठक में केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला, खुफिया विभाग के अध्‍यक्ष तपन डेका, थलसेना जनरल मनोज पांडेय, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और अन्य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया. गृहमंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा की स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *