करंट टॉपिक्स

वर्ष 2021 में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को अभियानों में मिली बड़ी सफळता

Spread the love

रांची. झारखंड पुलिस ने कुछ दिन पहले वर्ष 2021 के माओवादी विरोधी अभियान से संबंधित आंकड़े जारी किए थे. आंकड़ों के अनुसार झारखंड में सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी प्रशांत बोस सहित 443 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस अभियान में मिली सफलता को बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सुरक्षाबलों ने 6 माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की. इस वर्ष सुरक्षाबलों के समक्ष कुल 19 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. साथ ही सरेंडर करने वाले माओवादियों ने अपने साथ गोला-बारूद और हथियार भी समर्पित किए हैं.

हालांकि सुरक्षा बल के जवानों को हुए नुकसान में वर्ष 2020 की तुलना में वृद्धि हुई है. एक तरफ जहां वर्ष 2020 में एक सुरक्षा बल का जवान बलिदान हुआ था, वहीं वर्ष 2021 में 5 सुरक्षाकर्मियों की जान गई.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने राज्य में कुल 443 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही विभिन्न मुठभेड़ों में 6 माओवादी मारे गए हैं. पुलिस के लिए बड़ी सफलता माओवादी आतंकी संगठन के सेकेंड इन कमांड और पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी रही है.

भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 119 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 7 माओवादी किए ढेर

उधर, तेलंगाना के धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र भद्राद्री कोठागुडेम जिला में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के प्रयासों से कुल 119 माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है. वामपंथी आतंक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 62 माओवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि जिला अंतर्गत पुलिस ने चरमपंथ विरोधी मोर्चे, अपराध की रोकथाम और पता लगाने सहित पुलिसिंग के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों के विरुद्ध वर्षभर चलाए गए अभियानों के दौरान कुल 62 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है, इसके अतिरिक्त मुठभेड़ों में 7 माओवादियों को मार गिराया गया है.

“जिले में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 510 घातक फंदों (बूबी ट्रैप) का पता लगाया गया है, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है.”

तेलंगाना का भद्राद्री कोठागुडेम जिला’ प्रदेश के धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में से एक माना जाता है, जहां पुलिस एवं सुरक्षा बलों के प्रयासों से क्षेत्र की तस्वीर अब बदलती हुई नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.