करंट टॉपिक्स

नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण (जीडीए) एवं ड्राइविंग विद्यालय का शुभारम्भ

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

जयपुर। सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा सेवा सदन, जयपुर में संचालित नर्सिंग सहायक (जीडीए) प्रशिक्षण एवं ड्राइविंग विद्यालय, व नवीन वाहन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरूण कुमार जैन तथा मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत ने किया। सेवा भारती द्वारा संचालित नर्सिंग एवं मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण समाज हित में एक और कदम है। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को रोजगार भी सेवा भारती द्वारा दिलवाया जाएगा। अभावग्रस्त एवं निम्न वर्ग के लोगों के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके अलावा सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, दीवाली एलईडी लाइट प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।

मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। अरुण कुमार जी जैन ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है। आज जो सेवा प्राप्त करने वाला है, कल सक्षम होकर अन्य जरूरतमंदों की सेवा करे। इसी लक्ष्य को लेकर सेवा भारती समाज के लिए हर क्षेत्र में कार्य करती है। उन्होंने भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बताया। समाज को सुदृढ़ व संगठित होने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी व निभानी होगी। भारत का हर नागरिक महत्वपूर्ण है और इसी उद्देश्य के साथ सेवा भारती कार्य करती है।

अविनाश जी गहलोत ने सेवा भारती द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने सेवा भारती के कोविड काल में किये सेवा कार्यों की भी प्रशंसा की। कोविड काल में सेवा भारती द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार से जो मदद सेवा भारती के लिए होगी, वे करने के लिए तत्पर रहेंगे।

कोगटा फाइनेंस के निदेशक राधाकृष्ण जी कोगटा, नवीन कुमार जी शर्मा को सराहनीय सेवा कार्यों के लिए सेवा पथिक सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती राजस्थान के अध्यक्ष रामबाबू जी गुप्ता ने सभी अतिथियों द्वारा दिए अमूल्य समय व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *