करंट टॉपिक्स

जैन समाज के सहयोग से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्वास्थ्य योद्धा छात्रावास का शुभारंभ

Spread the love

जैन छात्रावास में सेवाभारती 40 चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाॅफ को देगी घर से बाहर सुरक्षित आवास की सुविधा

ग्वालियर. कोरोना महामारी के खिलाफ सेवा महाअभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठन सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. सकारात्मक प्रोत्साहन से ग्वालियर के कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन कोरोना के खिलाफ किए जा रहे सामूहिक प्रयासों में सहभागी बने हैं. इसी कड़ी के तहत हॉस्पिटल रोड पर जैन समाज के सहयोग से जैन छात्रावास में कोरोना योद्धाओं चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्वास्थ्य योद्धा छात्रावास का शुभारंभ डीन गजराराजा मेडिकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता ने किया.

शुभारंभ अवसर पर सेवाभारती मध्यभारत प्रांत के सह सचिव नवल किशोर शुक्ला ने बताया कि कोरोना योद्धा चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के लिए जैन छात्रावास में 40 कमरों का कोरोना योद्धा छात्रावास प्रारंभ हुआ है. इसमें जैन समाज ने सेवाभाव से छात्रावास परिसर निःशुल्क रुप से उपलब्ध कराया है. इसके अलावा सेवा भारती द्वारा स्वयंसेवकों के सहयोग से कूलर, चादर, साबुन, तेल साबुन आदि की व्यवस्था कराई जा रही है. सेवा भारती के आग्रह पर सुबह की चाय एवं अल्पाहार मुकेश गुप्ता हेमसिंह की परेड एवं दोनों समय का भोजन स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत की सदस्य डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी उपलब्ध करा रही हैं. आज शुभारंभ अवसर पर प्रकल्प की रुपरेखा रखते हुए छात्रावास के लिए भवन उपलब्ध कराने पर जैन समाज का आभार व्यक्त किया. जेएएच के चिकित्सक, सेवाभारती स्वयंसेवक एवं जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *