करंट टॉपिक्स

मध्यप्रदेश में लगातार सामने आ रही लव जिहाद की घटनाएं

Spread the love

मध्यप्रदेश के विभिन क्षेत्रों से लव जिहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं ने अभिभावकों सहित समाज को भी चिंता में डाल दिया है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभिभावकों सहित संपूर्ण समाज को सजग होना होगा. इन कट्टरपंथियों के निशाने पर कोचिंग संस्थान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होते हैं, यहीं से अपना शिकार ढूंढते हैं. और ऐसी घटनाएं केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से सामने आ रही हैं. पिछले कुछ समय में मध्यप्रदेश में सामने आए मामले….

भोपाल के चाँदबढ़ क्षेत्र में मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर हिन्दू युवती को झांसे में लेकर गलत काम करने की कोशिश की. हालाँकि हिन्दू संगठनों की सतकर्ता के चलते कट्टरपंथी युवक पकड़ा गया. घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने जानबूझकर हिन्दू युवती को अपने जाल में फंसाया ताकि उसका शारीरिक शोषण किया जा सके.

ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने हरदा में हिन्दू युवती पर धर्मं बदलने का दबाव बनाने के आरोप में नौशाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी 24 वर्षीय नौशाद खान ने एक युवती का ब्रेनवॉश कर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं उसे जान से मारने की धमकी देकर बलपूर्वक मुस्लिम बनने के लिए मजबूर किया. आरोपी युवती को 16 जनवरी को उसके गाँव से भगाकर ले गया था एवं इसके बाद उसे हरदा में बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. युवती का कुछ दिनों पूर्व ही किसी कार्य को लेकर नौशाद से परिचय हुआ था. परिचय का फायदा उठा नौशाद ने उसका ब्रेनवॉश किया. गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस 3 माह से युवती और आरोपी की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ़्तार किया. पुलिस विवेचना में सामने आया कि 3 अप्रैल को नौशाद युवती को लेकर भोपाल पहुंचा और यहाँ की एक मजार पर लाकर युवती को मुस्लिम बनने और इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया था. लेकिन जब युवती ने मुस्लिम बनने से इंकार कर दिया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने पीड़िता के वक्तव्य के आधार पर आरोपी नौशाद पर धारा 366,376(2) (N), 342, 506 सहित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया.

एक अन्य मामला गुना से सामने आया है. जहाँ कट्टरपंथी ने हिन्दू युवती पर अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दीं. पहले अयान पठान ने हिन्दू लड़की को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद अयान ने लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और युवती के पैतृक मकान को अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाया. जब युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो अयान ने मारपीट कर उसके जख्मों पर मिर्ची लगा दी. इतना ही नहीं मारपीट के बाद लड़की शोर न मचा सके इसलिए उसके होठों पर फेवीक्विक चिपका दिया. फिलहाल युवति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अयान पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी अयान अपनी बाइक पर शराब की 60 लीटर की कैन लेकर निकल रहा था. तभी पुलिस ने कट्टरपंथी को गिरफ्तार कर शराब भी जब्त की.

शिवपुरी में आरोपी इरफान द्वारा नाबालिग को लव जिहाद का शिकार बना उससे 8 लाख चोरी कराए जाने का मामला भी सामने आया है. नाबालिग को इरफान ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था, उस समय वह 12 साल की थी. पीड़िता की मां ने मामले को लेकर देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी है, जब वह 12 साल की थी तो उसे एक महिला टीचर के घर ट्यूशन के लिए भेजती थी, टीचर की शादी के बाद ट्यूशन बंद करा दिया, लेकिन टीचर के परिवार से मेल-जोल बना हुआ था. महिला के अनुसार घर में रखे 8 लाख रुपये 19 मार्च को गायब हो गए. पैसों की खोज के दौरान बेटी ने बताया कि महिला टीचर के भाई इरफान खान ने उसे बहला कर वह आठ लाख रुपये निकलवा लिए हैं. नाबालिग ने बताया कि वह पिता और भाई को मारने की धमकी देता था, इसलिए उसने घर में रखे आठ लाख रुपये दे दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *