करंट टॉपिक्स

धार्मिक जुलूसों में दहशत, उपद्रव, देव अपमान की घटनाएं

Spread the love

आगरा/बरेली/मुरादाबाद.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में दहशत, उपद्रव, देव अपमान की घटनाएं सामने आई हैं. मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान माइक पर सर तन से जुदा करने के नारे लगाए गए. बरेली में हिन्दू आस्थास्थल तोड़ दिया गया. कहीं पाकिस्तान का झंडा फहराया गया तो कहीं लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का अनादर किया गया. जहां-जहां ऐसे मामले सामने आए, वहां हिन्दू संगठनों आक्रोश देखा जा रहा है.

मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आतंक फैलाने वाले नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 17 सैकेंड का है, जिसमें कई लोग जुलूस के दौरान माइक पर सर तन से जुदा के नारे लगाते देखे जा रहे हैं. वीडियो में एक युवक नारे की पहली लाइन माइक पर बोल रहा है और पांच-छह युवक उसके आगे-आगे सर तन से जुदा करने की बातें दोहरा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलारी में अंसारियान मोहल्ले के मरदसे के पास से जुलूस निकाला गया था. उसमें शामिल युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की.

बरेली में इस्लामिक जुलूस में शामिल नियम-कानून की धज्जियां उड़ाकर वाहनों की छतों पर बैठे नजर आए, सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.

विहिप और बजरंग दल नेताओं ने वीडियो सामने आते ही पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो जानकारी भेजी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. बजरंग दल के प्रांत संयोजक गौरव भट्नागर ने मामले में लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नारे लगाते कुछ युवक दिख रहे हैं. वीडियो बिलारी का बताया जा रहा है. बिलारी एसएचओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

आगरा में में शमसाबाद मार्ग पर राजपुर चुंगी स्थित मुस्लिम के मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है. शिकायत में कहा गया कि जूता कारोबारी अदनान के मकान पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया गया. अदनाम इस्लामिक जुलूस में गया था और वहां से आकर झंडा फहरा दिया. हिन्दू संगठनों में आक्रोश बढ़ा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसने झंडा हटा दिया. हालांकि तब तक उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. बजरंग दल कार्यकर्ता बंटी ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने मीडिया को बताया कि बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

बरेली में खुराफातियों ने शनिदेव की मठिया में तोड़फोड़ की, इससे हिन्दू संगठन गुस्से में हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान बरेली में स्टेडियम रोड पर आस्थास्थल शनिदेव की मठिया में तोड़फोड़ की. चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए खुराफातियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बरेली के नवाबगंज कस्बे में इस्लामिक जुलूस के दौरान लोग लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर जूते-चप्पल पहनकर चढ़ गए. हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में रोष बढ़ रहा है. वहीं, बरेली में थाना आंवला क्षेत्र के गांव मझौआ में ईद मीलादुन्नबी का जुलूस नये रास्ते से निकालने की कोशिश करने वाले 11 लोगों पर खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बरेली में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान रविवार रात माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा था, हिन्दू परिवारों के घरों के सामने से अंजुमन गुजारने की कोशिश से लोग गुस्से में थे, बाद में पुलिस ने जुलूस को दूसरे रास्ते से गुजारकर मामला शांत किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *