करंट टॉपिक्स

एशियाई पैरा खेलों में भारत ने आज 30 पदक अपने नाम किए, सुरेश निमिषा ने जीता स्वर्ण

Spread the love

नई दिल्ली. एशियाई पैरा खेलों में आज भारत ने 30 पदक अपने नाम किये. पदक तालिका में भारत 15 स्वर्ण, 20 रजत और 29 कांस्य के साथ कुल 64 पदक लेकर छठे स्‍थान पर बना हुआ है.

एशियाई पैरा खेलों के तीसरे दिन भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. बैडमिंटन में मिक्‍सड डबल्‍स SL3-SU5 में प्रमोद भगत और मनीषा रामदास की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. वहीं मिक्‍सड डबल्‍स एसएच-6 में, शिवराजन सोलाईमलाई और सिवन निथ्या श्री सुमाथी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. जबकि मिक्‍सड डबल्‍स SL3-SU5 स्पर्धा में नीतीश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसेन ने भी कांस्य पदक जीता.

महिला सिंग्‍लस एसएल-3 स्पर्धा में मनदीप कौर ने कांस्य पदक जीता. महिलाओं की लंबी कूद-टी47 स्पर्धा में, सुरेश निमिषा ने स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों की 1500 मीटर-टी11 फ़ाइनल में, अंकुर धामा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पुरुषों की जैवलिन थ्रो-एफ46 स्पर्धा में, भारत ने तीनों पदक जीते. सुंदर सिंह गुर्जर ने स्वर्ण, रिंकू ने रजत और अजीत सिंह ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई पैरा खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए भारतीय पैरा-एथलीटों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *