करंट टॉपिक्स

एशियाई खेलों में भारत ने आज 6 स्‍वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्‍य पदक सहित कुल 12 पदक जीते

Spread the love

नई दिल्ली. एशियाई खेलों में आज भारत ने 6 स्‍वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्‍य पदक सहित कुल 12 पदक जीते.

पुरुष क्रिकेट में भारत को स्‍वर्ण पदक मिला. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वर्षा के कारण मैच में बाधा आई. मैच रोके जाने के समय अफगानिस्‍तान ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बना लिए थे. इसके बाद मैच का निर्णय वरीयता के आधार पर किया गया और भारत को स्‍वर्ण पदक मिला.

पुरूषों की कबड्डी के फाइनल में भारत ने ईरान को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता. महिला कबड्डी में भी भारत ने चीनी ताइपे को हराकर स्‍वर्ण पदक हासिल किया. बैडमिंटन के पुरुष डबल्‍स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने स्‍वर्ण पदक जीता. तीरंदाजी में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए महिला कंपांउड के फाइनल में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी को 149-145 के अंतर से पराजित स्‍वर्ण पदक जीता. पुरुष कंपाउंड के फाइनल मैच में ओजस देवतले ने स्‍वर्ण पदक और अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता. आज का पहला पदक महिला कंपाउंड तीरंदाजी के सिंगल्‍स में अदिति ने कांस्य पदक के रूप में जीता.

पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक पुनिया ने रजत पदक जीता. फाइनल में दीपक को 3 बार के विश्‍व चैंपियन हसन यजदानी से हार का सामना करना पड़ा.

शतरंज में भारत ने महिला और पुरूष टीम स्‍पर्धा के रजत पदक जीते. महिला हॉकी में भारत ने जापान को हराकर कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया.

भारत 28 स्वर्ण, 38 रजत तथा 41 कांस्य सहित कुल 107 पदक जीतकर चौथे स्‍थान पर है और यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *