नई दिल्ली. एशियाई खेलों में भारत ने आज एक स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 95 हो गई है. अबकी बार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है.
इसी क्रम में पुरुष हॉकी में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. तीरदांजी में आज पुरूषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला. फाइनल में अतनु दास, धीरज बोम्मादेवड़ा और तुषार प्रभाकर शेल्के की टीम को कोरिया से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा. पुरूषों की ब्रिज टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला. तीरंदाजी में महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की टीम ने वियतनाम की टीम को 6-2 से हराकर पदक जीता. बैंडमिंटन के पुरूष सिंगल्स में एच. एस. प्रणॉय को कांस्य पदक मिला. सेमीफाइनल में प्रणॉय को चीन के ली शिफेंग से पराजय का सामना करना पड़ा.
भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी की जोड़ी पुरूष डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और शो वी की जोड़ी को हराया. सेपक टकरा में महिला टीम को कांस्य पदक मिला.
महिला कुश्ती में सोनम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य प्राप्त किया है. महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की किरण ने मंगोलिया की पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता. अमन ने जापान के पहलवान को हराकर भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीता. बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा.
क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. महिला कबड्डी में भारत ने नेपाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पुरूष कबड्डी के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.