नई दिल्ली. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने भारतीय मूल की भव्या लाल को कार्यकारी प्रमुख (Executive Chief) नियुक्त किया है. भारतवंशी भव्या लंबे समय से नासा से जुड़ी हुई हैं और कई प्रोजेक्ट के लिए काम कर चुकी हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो. बाइडेन के प्रशासन में भव्या का काम नासा के ट्रांजिशन को देखना होगा. भव्या एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी.
भव्या लाल न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन स्पेस (NETS) पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष भी हैं. भव्या स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर सेमिनार और व्याख्यानमाला भी आयोजित कर चुकी हैं.
15 साल का अनुभव
भव्या लाल के पास 2005 से 2020 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) में रिसर्च स्टाफ के एक मेंबर के रूप में काम करते हुए इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी का व्यापक अनुभव है.
स्पेस सेक्टर में भव्या के योगदान के लिए उन्हें इंटरनेशनल अकेदमी ऑफ एस्ट्रोनॉट्स के एक मेंबर के रूप में चुना जा चुका है. स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी में बड़ा नाम हैं, जो 50 से ज्यादा पेपर पब्लिश कर चुकी हैं. भव्या ने 5 नेशनल अकादमी ऑफ साइंसिज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन (NASEM) कमेटी में भी काम किया है.
न्यूक्लियर इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री
भव्या लाल की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस भी किया है. साथ ही जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री भी प्राप्त की है.