करंट टॉपिक्स

भारत का चिंतन है, धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो

Spread the love

जगाधरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष सामान्य) 3 जून, 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर, जगाधरी में प्रारंभ हुआ था. शिक्षा वर्ग 23 जून को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक पवन जिंदल रहे.

पवन जिंदल ने कहा कि संघ भारतवर्ष के प्रत्येक प्रांत में संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन करता है. इन वर्गों में स्वयंसेवक तपस्वी जीवन यापन करते हैं, जिससे उनका बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. स्वयंसेवक अपने कार्यक्षेत्र में जा कर संघ एवं सामाजिक कार्यों का विस्तार करता है. संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. हेडगेवार जी ने नागपुर में की थी. “समाज के वंचित एवं अंतिम व्यक्ति को रोटी – कपड़ा – मकान, शिक्षा – स्वास्थ्य – स्वाभिमान” परम वैभव की प्रथम सीढ़ी है. संघ पर अनेकों बार प्रतिबंध भी लगाए गए, परंतु प्रतिबंधों से विचलित ना होकर संघ निरंतर देश एवं समाज के कार्यों में अग्रसर रहा है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 98 वर्ष का हो चुका है, 2 वर्ष बाद शताब्दी वर्ष है. शताब्दी वर्ष तक नगर की हर बस्ती एवं खंडों के प्रत्येक मंडल तक कार्य विस्तार करने का लक्ष्य लिया है. संघ का कार्य हिन्दू समाज को जागृत एवं संगठित करने का है, इसी उद्देश्य को लेकर संघ से प्रेरणा लेकर विविध क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम, विद्यार्थी परिषद, सेविका समिति, भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती इत्यादि भी कार्य कर रहे हैं. आज पूरे विश्व का विश्वास भारत के प्रति जागृत हुआ है कि भारत के चिंतन से ही स्थाई शांति संभव है. भारत का चिंतन है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह डॉ. प्रीतम सिंह, वर्गाधिकार रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेअंत परमार, प्रांत प्रचारक विजय कुमार, सह प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्र पाल, वर्ग कार्यवाह सुरेशपाल सहित अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *