इंदौर. विश्व हिन्दू परिषद ने इंदौर में वर्ग विशेष की घटनाओं को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि 25 जनवरी, 2023 को मुस्लिम समाज द्वारा इंदौर सहित अन्य जगहों पर सर तन से जुदा के नारे लगाए गए, उन्मादी लोगों ने राह चलते हिन्दुओं के हाथ में, गले में हिन्दू चिन्ह देखकर उनके साथ मारपीट की एवं सोशल मीडिया पर भी धमकियां दी जा रही है. शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी घटनाओं एवं हिन्दुओं पर हमले की योजना की संभावना भी प्रतीत होती है. प्रेस वार्ता के माध्यम से हम प्रशासन से भी कुछ विषयों की मांग कर रहे हैं….
- 25 तारीख को प्रकाश पिता भागीरथ के घर में घुसकर एजाज एवं उनके साथियों ने तोड़फोड़ कर मारपीट की. जिसकी रिपोर्ट प्रकाश द्वारा थाना चंदन नगर में दर्ज करवाई गई, मगर पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिस कारण से आसपास के हिन्दू घरों में दहशत का माहौल है.
- थाना छतरीपुरा में साजिश के तहत असत्य आधारों एवं वीडियो को तोड़ मरोड़ कर हिन्दुओं पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें सन्नी, भारत पिता किशन, राकेश पिता कन्हैयालाल, विकास एवं तंन्नु शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जिसमें तनु शर्मा द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक भावना संबंध में बयान या नारे नहीं लगाए गए, जिससे किसी धर्म को आहत पहुंचे. तनु शर्मा को साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है. तनु शर्मा पिछले कुछ माह से लव जिहाद के खिलाफ सक्रिय है.
साथ ही तनु शर्मा एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा कुछ माह पूर्व चंदन नगर क्षेत्र के एयरपोर्ट से लगे एक जमीन के मामले में कुख्यात भू-माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलकर पुलिस प्रशासन में उस पर कार्रवाई के लिए शिकायत की थी. जिसके बाद उक्त भू माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त भी हुआ था, इसी मामले व लव जिहाद से जुड़ी कार्रवाईयों को जमीनी रूप से सफल होते हुए देखकर चकित भू माफिया व जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा संगठन व संगठन के पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस तरह से भ्रामक वीडियो व संदेश आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए और वह पदाधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें वह मुकदमे दर्ज करवाए.
- चंदन नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग इकट्ठा होकर नारे लगा रहे थे कि सर तन से जुदा कर देंगे, जिससे राह चलते लोग परेशान हुए. राह चलते लोगों के साथ गाली गलौज भी की गई, बड़ी संख्या में इकट्ठा इन लोगों का उद्देश्य क्या था? अशांति फैलाई जाए, इस तरह के माहौल में शासन को इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए.
- खजराना में सर तन से जुदा के नारे के साथ बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई थी, जिसमें निर्दोष लोगों को मारा पीटा गया, इस प्रकार की घटनाओं में भी प्रशासन को सक्रिय होना चाहिए.
- इंदौर व उसके आसपास के शहरों में बिना अनुमति व बिना बताए बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में नारे लगा रहे थे, दुकानों में आसपास खड़े वाहनों में नुकसान भी पहुंचाया गया. जिससे समाज में भय का वातावरण है. पुलिस को तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर ऐसे असामाजिक तत्वों कीके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
- सोशल मीडिया पर हिन्दुओं को धमकियां मिल रही हैं, जिसे तुरंत बंद करना चाहिए एवं जो लोग धमकियों का माहौल सोशल मीडिया पर बना रहे हैं उन पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ी घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं….
ऐसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र जहां पर हिन्दुओं की संख्या कम है, वहां पुलिस उन हिन्दू परिवारों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दे एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे.
तनु शर्मा और उनके परिवार एवं अन्य पकड़े गए हिन्दू कार्यकर्ताओं को भी सुरक्षा प्रदान करे.