नई दिल्ली. भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत 24 जुलाई, 2021 को आवश्यक कोविड-19 राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया के जकार्ता बंदरगाह पर पहुंचा. इंडोनेशिया में चल रही महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए जहाज 100 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन और 300 कॉन्सेंट्रेटर युक्त पांच क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पहुंचा है.
आईएनएस ऐरावत एक लैंडिंग शिप टैंक (लार्ज) प्रकार का जहाज है, जिसकी मुख्य भूमिका उभयचर अभियानों के लिए है और यह अनेक टैंकों, उभयचर वाहनों और अन्य सैन्य कार्गो को ले जाने में सक्षम है. जहाज को मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) राहत कार्यों के लिए भी तैनात किया गया है और यह जहाज़ हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न राहत प्रयासों का हिस्सा रहा है.
भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध हैं. दोनों देश सुरक्षित हिंद-प्रशांत की दिशा में समुद्री क्षेत्र में एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों देशों की नौसेना नियमित रूप से द्विपक्षीय अभ्यास और समन्वित गश्त के रूप में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करते हैं.