करंट टॉपिक्स

झारखंड – माओवादी आतंकी की गिरफ्तारी के बाद आतंकी संगठन का चीन और पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया

Spread the love

File Photo

माओवादी आतंकी संगठनों के चीन और पाकिस्तान कनेक्शन के समाचार पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन, अब नए तथ्य सामने आने के बाद प्रतिबंधित माओवादी आतंकी संगठन पीएलएफआई का चीन और पाकिस्तानी कनेक्शन खुलकर सामने आ चुका है. प्रतिबंधित माओवादी आतंकी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश को पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से हथियार प्राप्त हो रहे हैं. दिनेश को हथियार उसका खास सहयोगी निवेश पहुंचा रहा है. माओवादी आतंकी निवेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल डाटा से इन तथ्यों का खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को निवेश कुमार के मोबाइल से कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं. मोबाइल में पाकिस्तान के व्यक्तियों के साथ व्हाट्सएप चेटिंग और वीडियो कॉलिंग की जानकारी मिली है. फोन डाटा में विदेशी हथियारों की तस्वीरें भी मिली हैं.

निवेश विदेशी हथियार खरीदता था और इसे पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश तक पहुंचाता था. हालांकि, अभी पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं जा रहा है.

पुलिस को आशंका है कि प्रतिबंधित माओवादी आतंकी संगठन पीएलएफआई का अन्य आतंकी संगठनों एवं दूसरे राष्ट्र विरोधी संगठनों से भी संपर्क हो सकता है. इस पूरे मामले को लेकर इस एंगल से भी जांच की जाएगी.

दरअसल, पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए कार्य कर रहे माओवादी आतंकी निवेश कुमार, शुभम कुमार, ध्रुव कुमार और एक अन्य महिला अंजली कुमारी को बक्सर में हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से ₹12,00,000 नगद और 19 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.

निवेश कुमार वही व्यक्ति है, जिसके माध्यम से पीएलएफआई का सुप्रीमो दिनेश गोप अपने लेवी के पैसे को खपाने का काम करता है. इसके अलावा अंजली कुमारी को दिनेश को की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.

दिनेश गोप के खास सहयोगी निवेश कुमार के मोबाइल से स्विस राइफल सहित दर्जनों हथियारों की तस्वीरें प्राप्त हुई हैं. एके-47 और मोर्टार जैसे हथियार पीएलएफआई तक पहुंचाएं भी जा चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में आई अंजली के तार बांग्लादेश के अपराधियों और आतंकियों से भी जुड़े हैं.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों से पूछताछ के बाद पीएलएफआई और उसके सुप्रीमो दिनेश गोप के बारे में कई जानकारियां बाहर आने की संभावना है.

इनपुट – नैरेटिव वर्ल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *