करंट टॉपिक्स

समालखा में कल्याण आश्रम का कार्यकर्ता सम्मेलन समवेत-2024

Spread the love

समालखा (हरियाणा).

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समवेत-2024 का शुभारम्भ 20 सितम्बर, 2024 को हरियाणा के समालखा में होगा. प्रति तीन वर्ष में होने वाले इस सम्मेलन में देश भर से 2000 से अधिक प्रतिनिधि सहभागी होंगे. सम्मेलन में केरल से हिमाचल और गुजरात से अरूणाचल तक और अण्डमान से भी जनजाति क्षेत्र के महिला-पुरूष पधारे हैं.

20 सितम्बर, 2024 प्रातः सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के प्रसिद्ध कथाकार पूज्य रमेशभाई ओझा के शुभ हाथों होने वाला है. सम्मेलन में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया है, जिसमें कार्यकर्ता देश भर में होने वाले कार्यक्रमों का वृत्त कथन करेंगे और कई महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

21 सितम्बर, 2024 को सायं 6-30 बजे परम्परागत पूजा पद्धतियों का निदर्शन होगा, जिसमें 80 जनजातियां सहभगी होंगी. भव्य समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के करकमलों से होगा. इस निमित्त उनके द्वारा एक संदेश भी प्राप्त होगा. 22 सितम्बर को सम्मेलन के समापन में कार्यकर्ताओं को सरसंघचालक जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

इस वर्ष रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती है. इस निमित्त एक पुस्तक विमोचित हो रही है. सम्मेलन स्थल में पुस्तक एवं विभिन्न वस्तुओं की बिक्री हेतु स्टॉल होंगे. सम्मेलन स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया है. 19 सितम्बर, 2024 को सम्मेलन स्थल पर वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की उपस्थिति में तथा हरियाणा के अध्यक्ष राम बाबू के शुभ हाथों प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. जिसमें कल्याण आश्रम के सात दशकों की यात्रा का उल्लेख हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *