करंट टॉपिक्स

कटनी – मिशनरी संस्था के बालगृह संचालक व अन्य के खिलाफ एफआईआर

Spread the love

कटनी. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग कटनी जिले में मिशनरी संस्था के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संस्था पर नाबालिग बच्चों को मतांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोप लगे हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा सोमवार को मिशनरी संस्था के निरीक्षण में यह बात सामने आई, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो सोमवार को प्रवास पर कटनी पहुंचे थे. उन्होंने यहां झिंझरी में संचालित एक बाल आश्रय गृह का निरीक्षण किया, जहां बच्चों ने आयोग अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा – “कटनी मध्यप्रदेश में एक मिशनरी द्वारा संचालित बाल गृह के निरीक्षण के दौरान हिन्दू आदिवासी व दलित बच्चों से जबरन क्रिश्चयन धर्म की प्रार्थना करवाए जाने व बच्चों को नियमानुसार उनके उपयोग की सामग्री न दिए जाने बच्चों के निजी दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ किए जाने एवं बच्चों के कूट रचित दस्तावेज तैयार किए जाने के प्रमाण मिले हैं.

बच्चों ने CWC व ज़िला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों के विरुद्ध भी शिकायत की है. विशेष पुलिस इकाई ने बच्चों के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब माधव नगर थाना कटनी में FIR दर्ज किए जाने हेतु मैं स्वयं जा रहा हूँ”.

एक अन्य ट्वीट में कहा – “देर रात तक पुलिस थाने में बैठ कर बाल गृह संचालक जेरल्ड अलमेडा व अन्य आरोपियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम व मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज करवाया, गड़बड़ियों में सम्मिलित सरकारी कर्मचारियों के नाम  भी FIR में सम्मिलित किए गए हैं”.

Leave a Reply

Your email address will not be published.