करंट टॉपिक्स

लखीमपुर – दो सगी बहनों की हत्या के मामले में 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

लखीमपुर. लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों से दुराचार के बाद उनकी हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया. बुधवार को दोनों नाबालिग लड़कियों के शव पेड़ पर लटकते मिले थे. इसके बाद आसपास के क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था. स्थानीय जनता ने पुलिस का घेराव किया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास शुरू किए. गुरुवार की सुबह पुलिस ने नामजद अभियुक्त छोटू को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद हैवानियत में शामिल जुनैद, सुहेल सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, उसके पैर में गोली लगी है.

पुलिस के अनुसार, नामजद अभियुक्त छोटू पड़ोस में रहता था और वह दोनों लड़कियों से परिचित था. छोटू अपने साथ जुनैद, सोहेल एवं अन्य अभियुक्तों को लेकर दोनों सगी बहनों के घर पहुंचा था. वे दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गए. वहां दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों बहनें शादी का दबाव बना रही थीं, इसलिए गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी और दुपट्टे से बांधकर पेड़ की डाल में लटका दिया ताकि देखने में आत्महत्या लगे.

14 सितंबर, 2022 को थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम तमिलिन पुरवा में पेड़ की डाल पर दो लड़कियों के शव लटकते हुए मिले थे. दोनों के शव दुपट्टे से बनाये हुए फंदे से लटक रहे थे. मृतक लड़कियों की मां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने उसी गांव के निवासी छोटू गौतम एवं तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.