करंट टॉपिक्स

देश की अखंडता और अस्मिता की रक्षा के लिए लाखों मराठों ने दिया था बलिदान

Spread the love

श्रीपाद कुलकर्णी बांगर

लगभग 261 वर्ष पूर्व हरियाणा के पानीपत में सवा लाख से ज्यादा सैनिक भूखे थे, पिछले एक महीने से उन्हें पेट भर खाना नहीं मिल रहा था. साथ ही उत्तर भारत की हड्डियों को कंपकंपाने वाली ठंड का सामना करने वाले गर्म कपड़े भी नहीं थे क्योंकि ये सैनिक जिस प्रदेश से आए थे, वहां इतनी ठंड नहीं पड़ती थी. ऐसी विषम परिस्थिति में भी मकर संक्रांति के दिन एक भयानक और भीषण लड़ाई की शुरुआत हुई और इन सैनिकों ने प्राणप्रण से शत्रु को पराजित करने के लिए युद्ध करना आरंभ कर दिया.

कौन थे यह लोग..?? यह मराठे थे…!!!

मराठे, जी हां मराठे. यह वही मराठी थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य की स्थापना में अपना तन मन और धन सर्वस्व समर्पित किया था. हिन्दू अस्मिता, मां भारती और मां भवानी की अर्चना में प्राण प्रण से योगदान दिया था. कहने को तो अनेक जाति के मराठे थे इसमें पाटिल, देशमुख, चितपावन ब्राह्मण, धनगर, देशस्थ कराडे ब्राह्मण, कुनबी, कोली, महार, माली, बंजारी और अनेक जातियां थीं. मुसलमान भी थे, इन सब को मराठे कहते थे. मराठा यह शब्द उस समय की परिस्थिति में सकल हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करता था, इसलिए इस मराठा शब्द को वर्तमान समय के जातिवाचक संज्ञा से तुलना मत कीजिए. उस समय मां भारती की रक्षा के लिए लड़ने वाला प्रतेक मावळा हिन्दू ही था.

उस मकर संक्रांति के दिन संपूर्ण महाराष्ट्र एकजुट होकर मराठा बन कर लड़ा था. उनके साथ मध्य प्रांत के भी अनेक वीर योद्धा लड़े थे. बुराड़ी के घाट पर दत्ता जी सिंधिया का बलिदान हुआ था. यह घटना पुणे के नाना साहब पेशवा के मन में चुभ गई थी. पेशवा के नेतृत्व में लड़ने के लिए होलकर, शिंदे, गायकवाड, भोसले सभी तैयार थे. इस युद्ध में लड़ने वाले सभी सैनिक विभिन्न जातियों के थे, उनमें जातिगत विरोधाभास हो सकता है. लेकिन वह सब मराठा सैनिक थे, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं था.

सभी सैनिक हिंदवी स्वराज्य की अस्मिता के लिए प्राण-प्रण से लड़े थे. सभी इस देश की रक्षा के लिए, इस देश पर आपन्न विदेशी आक्रमण से लड़ने के लिए ही गए थे इसमें कहीं कोई विरोधाभास नहीं है. मराठा पानीपत में लड़ने के लिए अपने राज्य विस्तार के लिए नहीं गए थे, उनका केवल एक ही ध्येय था इस देश पर कोई विदेशी आक्रांता/आततायी आक्रमण कर इस महान परंपरा को नष्ट ना करें.

14 जनवरी, 1761 की शाम को जितने लोग मारे गए वे सब मराठा थे. जो कैदी पकड़ लिए गए उन्हें बंदी बनाकर अफगानिस्तान ले जाया गया. वह आज भी मराठा बुगती या मराठा मारी के नाम से जाने जाते हैं. आज भी उत्तर भारत में विशेषकर हरियाणा प्रांत में रोड मराठा नाम से एक समाज अस्तित्व में है जो अपने आप को पानीपत के युद्ध में लड़ने गए उन वीर योद्धा मराठाओं की संतान मानता है. लेकिन आज भी मराठा यह पहचान कायम है.

पानीपत के इस युद्ध को पानीपत का तीसरा युद्ध कहा जाता है और इस लड़ाई को इतिहास में यह कह कर संबोधित किया जाता है कि यह युद्ध मराठे बुरी तरह से हार गए थे, परंतु वस्तु स्थिति ऐसी नहीं है. मराठा युद्ध हारे जरूर थे. लेकिन उनकी हार हार नहीं थी क्योंकि अब्दाली ने कहने को युद्ध जीता था, लेकिन उसका इतना नुकसान हो गया था कि वह कभी भारत पर अपना शासन कायम न कर सका. युद्ध के 6 महीने बाद वह मराठों से संधि कर हमेशा के लिए अफगानिस्तान वापस लौट गया.

पानीपत के इस युद्ध के 30-35 वर्षों के बाद भी मराठे मराठे बनकर ही लड़े और विजयी भी हुए.

युद्ध तभी होता है, जब दो अलग-अलग साम्राज्यों विचारधाराओं में अपने-अपने हितों के लिए टकराव होता है और यही टकराव एक बड़े युद्ध का कारण बनता है. उस समय भारत की परिस्थिति को देखते हुए यही एक विचार मराठों का था जो छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य के दिशा-निर्देशों के अनुरूप था. देश व धर्म पर आक्रमण करने वाले सारे आतंकवादी होते हैं और इनका प्रतिकार होना ही चाहिए. इसी बात को लेकर मराठे पानीपत का युद्ध लड़ने गए थे.

परंतु, दुर्भाग्य से आज हम सब लोग अपनी पहचान को भूल रहे हैं और केवल जाति संप्रदायों में विभक्त होकर रह गए हैं. आज हमारे सामने राष्ट्र बोध नहीं है. हम केवल और केवल जाति को ही आधार मानकर, धर्म को ही आधार मानकर, स्वयं को ब्राह्मण-मराठा-दलित-ओबीसी और फलाना-ढिकाना के नाम से अपनी अस्मिता को ढूंढने का प्रयत्न कर रहे हैं.

इस मकर संक्रांति के अवसर पर जब हम सारे हिन्दू बांधव एक दूसरे को तिल और गुड़ देकर शुभकामनाएं देंगे, तब सैकड़ों वर्ष पूर्व हड्डियों को कंपकंपाने वाली ठंड में भूखे प्यासे रहकर देश की अखंडता और अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अपने रक्त से इस भारत भू का अभिसिंचन करने वाले उन लाखों लाख मराठा सैनिकों के बलिदान को याद अवश्य रखिएगा क्योंकि उस दिन बलिदान देने वाला हर सैनिक वहां मराठा के रूप में ही गया था और मराठा के रूप में ही उसने अपना बलिदान दिया था.

नोट:- पूरे आलेख में मराठा शब्द बार-बार प्रयुक्त हुआ है मराठा शब्द उस समय की परिस्थिति में संपूर्ण हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करता था इसलिए इस मराठा शब्द को वर्तमान समय के जातिवाचक संज्ञा से तुलना मत कीजिए. उस समय विदेशी आक्रांताओं/आतंकवादियों के विरुद्ध लड़ने वाला प्रत्येक मावळा मराठा/हिन्दू था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *