करंट टॉपिक्स

म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल परीक्षा परिणाम – सरस्वती शिशु मंदिरों ने नौ छात्रों ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए

Spread the love

जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मण्डल म. प्र. भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के अनेक छात्रों ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा एक बार फिर सिद्ध की है.

स्मरणीय है कि कोरोना महामारी के कारण कक्षाओं का प्रत्यक्ष शिक्षण कार्य संभव नहीं था. विद्याभारती ने इन छात्रों के ऑनलाइन शिक्षण और अभिभावक संपर्क द्वारा निजि परामर्श से कठिनाईयों को दूर करते हुए छात्रों को शिक्षण कार्य से जोड़े रखा. पूरे महाकौशल प्रांत में सरस्वती शिशु मंदिरों ने मोहल्ला पाठशालाओं द्वारा छात्रों की कठिनाईयों का निराकरण किया और उन्हें शिक्षण की गतिविधियों से जोड़े रखा.

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मण्डल द्वारा ली जाने वाली हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शालाओं द्वारा प्रदत्त अंकों की समीक्षा कर मण्डल द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है. परिणाम स्वरूप माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में सरस्वती शिशु मंदिरों के अनेक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्था का नाम रोशन किया.

इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर जेलमार्ग रीवा के 3 छात्र – दीप्ति द्विवेदी, देवांश मिश्रा एवं रुचि पांडेय व पथरिया सागर के 4 छात्र – रिया तिवारी, स्वाति खरे, राम उपाध्याय, विकास दुबे एवं पवई पन्ना के 2 छात्र – सत्येन्द्र पटेल और प्रखर त्रिपाठी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर माता-पिता, विद्यालय अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है.

छात्रों की उपलब्धि पर विद्याभारती महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार आचार्य, कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव, सचिव डॉ. नरेन्द्र कोष्टी सहित अन्य पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना एवं बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published.