करंट टॉपिक्स

राष्ट्रहित की भावना व समाज के लिए कार्य करेगा माधव संघ आश्रम – डॉ. वीरेंद्र जायसवाल

Spread the love

जौनपुर. यह आश्रम हमारे कार्य का प्रेरणा स्रोत होना चाहिए. संघ यहां से सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कार, राष्ट्रहित की भावना व हिन्दू समाज के लिए कार्य करेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल जी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर विभाग के कार्यालय माधव संघ आश्रम के पूजन एवं लोकार्पण में संबोधित किया.

काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि वर्तमान एवं भविष्य की परिस्थिति को देखते हुए इस आश्रम का निर्माण किया गया है. यह स्थान समाज में व्याप्त समस्या के समाधान का केंद्र बिंदु बने. हम सभी की इस आश्रम के प्रति हमेशा श्रद्धा बनी रहनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रांत संघचालक डॉ. विश्वनाथ निगम जी ने कहा कि यह कार्यालय हमारी प्रेरणा का केंद्र है, यह समाज को संस्कारित करने में महती भूमिका निभाएगा.

कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज सिद्धपीठ हथियाराम मठ जखनिया ने कहा कि संघ अनुशासन से पहचाना जाता है. संघ समाज को शिक्षित और संस्कारित कर रहा है. संघ का विषय राष्ट्र और राष्ट्रीयता है. इस आश्रम के माध्यम से संघ अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा.

कार्यक्रम में जौनपुर विभाग में सेवा दे चुके एवं वहां से निकले प्रचारकों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त आश्रम निर्माण करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, दिनेश चौधरी, सूर्यप्रकाश, जितेंद्र यादव एवं सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे. प्रांत कार्यवाह मुरली पाल जी ने आभार व्यक्त किया. संचालन वीरेंद्र जी ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.