पटना (विसंकें). बिहार के मधुबनी में जिहादियों की अराजकता की एक ओर घटना सामने आई है. जिहादी भीड़ ने गरीब कुम्हार के घर में चल रही शादी की तैयारियों को तहस नहस कर दिया. बिहार के मधुबनी जिलान्तर्गत जयनगर के देवधा के दुखी पंडित के घर में 10 जुलाई को शादी को लेकर चहल पहल थी. लड़के की शादी थी, गरीब कुम्हार के घर कई मेहमान आए थे. वर पक्ष के लोग कन्या पक्ष के यहां जाने की तैयारी कर रहे थे. गरीब कुम्हार ने अपने सामर्थ्य से सारा इंतजाम किया था. तभी अचानक जिहादियों का एक झुंड आ धमका. इनसे अति पिछड़ा वर्ग के गरीब की खुशी नहीं देखी गई. उन्हें तो अपनी दबंगीयत दिखानी थी. भीड़ का कहर परिवार के सदस्यों पर टूट पड़ा, जो सामने दिखा उसे पीटा गया. स्पीकर तोड़ दिया गया, घर को तहस नहस किया गया. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इतने से मन नहीं भरा तो मस्जिद से पत्थरबाजी की. दरअसल, यह घटना एक झलक है बिहार में कटृटरपंथियों की अराजकता की. ऐसी कई घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं. इसी मोहल्ले में पिछले साल भी लाउड स्पीकर बजाने को लेकर मारपीट की गई थी.
देवधा मध्य पंचायत के वार्ड संख्या – 5 में बड़ी मस्जिद से कुछ दूरी पर दुखी पंडित का घर है. यहां विवाह होने के कारण गीत-संगीत बज रहा था. लड़के की बारात निकलने की तैयारी शुरू थी कि अचानक परिवार की प्रसन्नता पर मजहबी उन्मादी भीड़ टूट पड़ी. गीत सुबह से ही बज रहा था और दोपहर 1 बजे विवाह वाले व्यक्ति के घर के नजदीक स्थित मस्जिद से लोग आए और धमकी भरी आवाज में गीत बन्द करने का दवाब बनाने लगे तथा कहने लगे कि आज शुक्रवार है और जुमा की नमाज है, इसीलिए गीत बन्द करो. इस पर एक व्यक्ति ने आवाज कम कर दी. इतने पर मजहबी भीड़ ने एकाएक उस परिवार के लोगों पर हमला कर दिया और घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इतना ही नहीं विवाह की तैयारी के लिए बाजार से खरीददारी कर लाए सामान को बिखेरते हुए तोड़फोड़ की. घर में विवाह का माहौल होने के कारण महिलाएं थीं और बच्चे खेल रहे थे. अधिकतर पुरुष सदस्य विभिन्न कार्यों, बारात जाने की व्यवस्था के कारण बाहर थे.
पुरुषों की गैरमौजूदगी में मजहबी भीड़ ने महिलाओं तथा बच्चों को पीटा व गालियां दी. घर के एक पुरुष सदस्य को बेरहमी से पीटा और साउंड सिस्टम को तहस-नहस कर दिया. पूजा-पाठ के लिए रखी पूजन सामग्री को लात मारकर अपवित्र किया. जब तक परिवार के अन्य पुरुष आते मजहबी भीड़ मस्जिद में चली गई और मस्जिद के ऊपर छत से पत्थरबाजी करने लगी. पत्थरबाजी से यह प्रतीत हुआ कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया गया हो. इस घटना में दो लोग 21 वर्षीय रमेश और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन से जुड़े लोग पहुंचे. बातचीत कर घटना मामले को किसी तरह शांत कराया, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई.