करंट टॉपिक्स

नानाजी की 11वीं पुण्यतिथि पर मानस पाठ का शुभारंभ

Spread the love


चित्रकूट. भारतरत्न नानाजी देशमुख की 11वीं पुण्यतिथि पर 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ. और 27 फरवरी को हवन के पश्चात दीनदयाल परिसर चित्रकूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में श्रद्धा स्थल के समक्ष श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रहेगा. उसके पश्चात प्रातः 10 बजे से साधु संतों के प्रसाद के बाद भंडारा का आयोजन होगा.

भंडारा प्रसाद के साथ इन्दौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजेश सांखला का भी भजन कार्यक्रम रहेगा, जिसमें गायक सांखला के भक्ति संगीत का आनंद लोगों को सुनने को मिलेगा.

यह सारा कार्यक्रम जन सहभागिता से ही संपन्न हो रहा है, जिसके लिए चित्रकूट क्षेत्र के कई गांव एवं देशभर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का चित्रकूट आना शुरू हो गया है. आयोजन को लेकर आयोजक मंडल द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. दीनदयाल शोध संस्थान के प्रबंध मंडल के सभी सदस्य नानाजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चित्रकूट आ चुके हैं.

दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन एवं संगठन सचिव अभय महाजन ने सभी से आग्रह किया कि श्रद्धांजलि एवं भंडारा प्रसाद के लिए आम जनमानस सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.