करंट टॉपिक्स

‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ – वीर सेनानियों का स्मरण कर नमन करेगा सारा देश

Spread the love

नई दिल्ली. देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान प्रारंभ किया गया है. 09 से 30 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में गांव और ब्लॉक स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम शामिल होंगे.

अभियान में वीर सपूतों का स्मरण करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उनकी स्मृति में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जाएंगे. यह अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का समापन कार्यक्रम है, जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक सार्वजनिक भागीदारी (जनभागीदारी) देखी गई.

प्रधानमंत्री ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी. अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रम होंगे. गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी हैं. इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है.

‘अमृत कलश यात्रा’ का कार्यक्रम

दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी. यह देशव्यापी अभियान 9 अगस्त को शुरू हो गया है और विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों के साथ 15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा. इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से प्रखंड, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे. समापन समारोह 30 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निर्धारित है.

पिछले वर्ष, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम सभी की भागीदारी रही थी. इस वर्ष भी, ‘हर घर तिरंगा’ 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा. भारतीय लोग हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं, तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.

मिट्टी या मिट्टी का दीपक के साथ सेल्फी करें अपलोड

इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. वे गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *