करंट टॉपिक्स

मुजफ्फरनगर – 10 परिवारों के 70 लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी

Spread the love

मुजफ्फरनगर. जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शनिवार को 10 मुस्लिम परिवारों के 70 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की. इस दौरान आचार्य मृगेंद्र सिंह ने शुद्धि यज्ञ कराकर पूर्व धर्म में वापसी कर रहे लोगों को सनातन धर्म में दीक्षित किया. बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में आचार्य मृगेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले जोगी बिरादरी के 10 परिवारों के 70 लोगों की वापसी कराई है.

आचार्य मृगेंद्र सिंह ने बताया कि 10 साल पूर्व इन सभी 10 परिवारों का एक मौलवी और कुछ मुस्लिम नेताओं द्वारा लालच देकर या डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था, जिनकी आज आश्रम में सनातन धर्म के अनुसार शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापस कराई गई है. आचार्य मृगेंद्र सिंह की मानें तो यह 10 मुस्लिम परिवार हैं. इन लोगों ने सुबह आश्रम में आकर यह आग्रह किया कि हम 10 वर्ष पहले मुसलमान बन गए थे एवं हम जोगी बिरादरी से हैं, जिनको उपाध्याय भी कहते हैं और अब पुनः सनातन धर्म में घर वापसी करना चाहते हैं.

उनके आग्रह पर शुद्धि यज्ञ की व्यवस्था की गई, हवन किया एवं सनातन धर्म में दीक्षित किया और इन्होंने आज सनातन धर्म में घर वापसी कर ली. ये लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. 70 लोगों में माता, बहनें, बुजुर्ग एवं बच्चे सब थे. घर वापसी कराने वाले बाबा ने कहा कि करीब 11 सौ के लगभग मुस्लिम भाई बहनों ने आश्रम में आकर सनातन धर्म में घर वापसी की है. पहले इनमें से एक व्यक्ति का नाम नाहिद था तो अब उसका नाम अरविंद कुमार रख दिया है व एक महिला का नाम नाजिया था तो अब उसका नाम कविता देवी रख दिया है.

मुखिया इमरान से कुलदीप, सलीम से सोमपाल, फरमान से करण, फुरकान से छोटेराम, रहीम से कन्हैया, लविश से लवकुमार, असलम से सतीश, अब्दुल खान से अशोक बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *