शिमला (हिमाचल प्रदेश).
नाहन (सिरमौर जिला मुख्यालय) में कपड़े की दुकान करने वाले सहारनपुर (यूपी) से संबंध रखने वाले मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा ईद के दौरान गोवध की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद माहौल बिगड़ गया. संपूर्ण हिन्दू समाज में घटना को लेकर रोष बढ़ रहा है. घटना को लेकर बुधवार को नाहन में काफी हंगामा भी हुआ. हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा की तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बुधवार सुबह हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता नाहन के बड़ा चौक में एकत्रित हो गए थे. आरोपी युवक की दुकान के बाहर जमा लोगों ने नारेबाजी भी की. लोगों ने आरोपी की किराए पर ली दोनों दुकानों से सामान बाहर फेंक दिया. इसके बाद बड़ा चौक से होते हुए गुन्नूघाट, मालरोड, चौगान से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां पुलिस बल ने लोगों को कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. नारेबाजी के दौरान करीब आधा घंटा तक उपायुक्त कार्यालय के बाहर जाम लगा रहा. किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई.
कार्यालय के बाहर जमा लोगों ने मांग की कि उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक बातचीत के लिए सामने आएं. सूचना मिलने पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा और पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा गेट पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया. इस दौरान हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और नाहन में किराए की दुकानें लेकर रह रहे सभी प्रवासियों की जांच करवाने की मांग की. यहां पर बाहरी राज्यों से विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले लोग कई प्रकार की दुकानें चला रहे हैं. मुस्लिम युवक द्वारा किया गया कृत्य वह सहन नहीं करेंगे.
रमन कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह सहारनपुर पुलिस से संपर्क में हैं. यदि यह घटना सिरमौर में घटित हुई है तो आरोपी के खिलाफ यहीं कार्रवाई होगी. यदि बाहरी राज्य की है तो भी संबंधित पुलिस इस मामले में कार्रवाई अमल में लाएगी. कॉल डिटेल से आरोपी की लोकेशन तलाशी जा रही है.
नाहन बाजार रहा बंद
नाहन शहर में मंगलवार को भी घटना को लेकर कड़ा विरोध हुआ था. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर बुधवार सुबह से ही नाहन बाजार बंद करने का अभियान शुरू हो गया. व्यापार मंडल सहित अन्य कारोबारियों ने भी हिन्दू संगठनों को अपना समर्थन दिया है. स्थानीय दुकानदार प्रदर्शन में भी शामिल रहे. स्थानीय व्यापार मंडल भी पहले से ही दुकानें चलाने वाले प्रवासियों का विरोध करता आ रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पुलिस इस बात की छानबीन करे कि गोवध कहां हुआ है. एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा गोवध की जो तस्वीरें वायरल की गई हैं, वह चिंताजनक व शर्मसार करने वाली हैं. सीधे तौर पर हिन्दू जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. यह बेहद ही निंदनीय घटना है तथा पुलिस प्रशासन व सरकार से बड़ी कार्रवाई की अपेक्षा है.
https://x.com/GemsHimachal/status/1803332984243888390
https://x.com/GemsHimachal/status/1803389521930887614
https://x.com/ChandanSharmaG/status/1803444990418510016
https://x.com/mainRiniti/status/1803347647941746863