करंट टॉपिक्स

नेशन फर्स्ट कलेक्टिव – “अमीरोत्सव” का आयोजन कला ऋषि “श्री अमीरचंद जी” को सांस्कृतिक श्रद्धांजलि

Spread the love

मुंबई/नई दिल्ली. नेशन फर्स्ट कलेक्टिव, क्रिएटिव कलेक्टिव ट्रस्ट, संस्कार भारती के महामंत्री “कला ऋषि” श्री अमीरचंद जी की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम “अमीरोत्सव” का आयोजन कर रहा है. उल्लेखनीय है अमीरचंद जी का पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में निधन हो गया था. कार्यक्रम का आयोजन उनकी पुण्यतिथि आगामी 16 अक्तूबर को व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, गोरेगांव मुंबई में किया जाएगा.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, भजन, अमीरचंद जी पर डॉक्युमेंट्री फिल्म एवं उपस्थित अतिथियों के भाषणों से होगी – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुभाष घई, प्रसिद्ध अभिनेता, गायक व सांसद मनोज तिवारी, प्रसिद्ध मराठी निर्देशक राजदत्त और रंगमंच, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक पद्मश्री वामन केंद्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे, साथ ही गायक संजीव कोहली, शास्त्रीय नर्तक, संगीत नाटक पुरस्कार विजेता, नर्तक राजश्री शिर्के और शाम के पुरस्कार विजेता, तर्पा वादक, 86 वर्षीय भिकल्या लडक्या ढिंडा द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा.

पद्मश्री फिल्म निर्माता प्रियदर्शन, अभिनेता अनुपम खेर, पद्मश्री शास्त्रीय गायक, वासिफुद्दीन डागर, संतूर वादक, अभय सपोरी, पद्मश्री गायक, अनूप जलोटा, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष, डॉ. संध्या पुरेचा जैसे संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों के अभिनेता, निर्देशक, लेखक और दिग्गज. बांसुरी वादक चेतन जोशी, आईजीएनसीए सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी, बैरिस्टर और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री की बेटी बांसुरी स्वराज, सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान, और प्रसिद्ध वीओ कलाकार हरीश भिमानी, फिल्म निर्देशक और संपादक राहुल रवैल, गीतकार समीर अंजान, संजय पूरन सिंह चौहान और अनंत विजय (लेखक और वरिष्ठ पत्रकार) ने कार्यक्रम के लिए अपने वीडियो संदेश भेजे हैं.

आकाशादित्य लामा के ऑर्गनाइजर नेशन फर्स्ट कलेक्टिव ने कहा, “दिवंगत सांस्कृतिक प्रतीक को श्रद्धांजलि के रूप में, एनएफसी ने अमीरचंद जी के नाम पर एक पुरस्कार का गठन किया है, जो इस वर्ष से शुरू होने वाले हर वर्ष सांस्कृतिक क्षेत्र से महान उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए आयोजित किया जाएगा.” इस वर्ष एनएफसी ने महाराष्ट्र के वारली आदिवासी जन जाति से प्रतिष्ठित तर्पा वादक, भिकल्या लडक्या ढिंडा जी को पुरस्कार के लिए चुना है. कार्यक्रम में फिल्म, थिएटर, संगीत और नृत्य के क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण द्वारा है.

नेशन फर्स्ट कलेक्टिव

नेशन फर्स्ट कलेक्टिव (एनएफसी), कई राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने और पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर, हिंदी दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों के आयोजन और विभिन्न कला, संस्कृति और सिनेमा से संबंधित गतिविधियों और मानवीय कार्यों का समर्थन करने के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री, श्रद्धेय अमीरचंदजी द्वारा की गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *