करंट टॉपिक्स

पेंसिलवेनिया में दीवाली पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित, धूमधाम से मनेगी दीवाली

Spread the love

नई दिल्ली. अमेरिकी राज्य पेंसिलवेनिया में अब दीवाली के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. सीनेट ने इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है. अमेरिकी सीनेटर निकिल सावल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

सीनेटर निकिल सावल ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीनेट ने दीवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया! रोशनी और रिश्तों के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों के लिए: आपको देखा गया, आपका स्वागत है, आप मायने रखते हैं. धन्यवाद @rothman_greg, इस बिल को पेश करने में शामिल होने का अवसर देने के लिए.’

रिपोर्ट के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के सीनेटर ग्रेग रॉथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने इस साल फरवरी में पेंसिलवेनिया में दीवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए एक बिल प्रस्तुत किया था. लगभग दो लाख दक्षिण एशियाई लोग पेंसिल्वेनिया में रहते हैं, जिनमें से कई दीवाली का त्योहार मनाते हैं.

सावल ने कहा, ‘हर साल, दीवाली का प्रकाश और जुड़ाव का त्योहार हमारे राष्ट्रमंडल के मंदिरों, पूजा घरों और सामुदायिक केंद्रों में मनाया जाता है. यह अंधेरे पर प्रकाश के अंतहीन संघर्ष को दिखाने का समय है, जो हमें उद्देश्य की नई स्पष्टता प्रदान करता है. यह त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार है, और मैं सीनेटर में शामिल होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. रॉथमैन ने इसे पारित करने में मदद की.’

रोथमैन ने कहा, ‘34वें सेनेटोरियल डिस्ट्रिक्ट के कई निवासियों सहित हजारों पेंसिल्वेनियावासी हर साल दिवाली मनाते हैं. दीवाली को एक आधिकारिक राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देना हमारे राष्ट्रमंडल की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *