करंट टॉपिक्स

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने माओवादी आतंकी बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर/बीजापुर (छत्तीसगढ़). एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने 10 जवानों की जान लेने वाले खूंखार माओवादी आतंकी बांद्रा ताती को गुरुवार को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया. उसे अरनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने जानकारी प्रदान की.

एनआईए के अनुसार बांद्रा ताती अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था. जांच में यह भी सामने आया है कि ताती आईईडी के परिवहन के अलावा घातक हमले को अंजाम देने के लिए सहायक भूमिका निभा रहा था. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनकी मदद से बांद्रा ताती को पकड़ने में सफलता मिली. गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों के मनोबल को भी मजबूती मिलेगी और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल, 2023 को ताती ने अरनपुर के पेड़का चौक के पास घात लगाकर विस्फोट किया था. इसमें दस जवानों की जान चली गई थी. घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. इसके बाद फरवरी 2024 में जांच को एनआईए को सौंप दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *