करंट टॉपिक्स

नौ देशों से मिला कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह

Spread the love

नई दिल्ली. भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को इमर्जेंसी उपयोग की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही दुनिया की निगाहें अब भारत पर टिकी हैं. दुनिया के अधिकांश देश भारत की कोरोना वैक्सीन मंगाना चाहते हैं. विभिन्न देशों ने भारत से वैक्सीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध करना प्रारंभ कर दिया है. वहीं भारत भी मानवा सेवा का अपने उद्देश्य पूरा करने के लिए तत्पर है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत बायोटेक- एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 20 लाख डोज तत्काल देने का अनुरोध किया है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. यहां कोरोना से अब तक 2,01,542 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस बीमारी की चपेट में 80,15,92O लाख लोग आ चुके हैं.

हालांकि, अभी भारत की ओर से तैयार योजना के अनुसार कोरोना वैक्सीन पहले पड़ोसी देशों को दी जाएगी, उसके बाद अन्य देशों का नंबर आएगा.

कोरोना महामारी के बीच दुनिया को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. भारत में कोरोना की दो वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत मिलने के बाद ब्राजील, मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है. हालांकि, कोरोना वैक्सीन के वितरण में भारत सरकार बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को तवज्जो देगी. अभी भारत की ओर से तैयार योजना के अनुसार कोरोना वैक्सीन पहले पड़ोसी देशों को दी जाएगी, उसके बाद अन्य देशों का नंबर आएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत शुरू से ही दुनिया के साथ कोरोना की जंग लड़ रहा है. हम इस दिशा में सहयोग करने को अपने कर्तव्य के तौर लेते हैं. हमारी कोशिश है कि इस जंग में हम दुनिया की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *