Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या, 17 मार्च। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री रामनवमी के पावन दिवस का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। संवत 2082 की रामनवमी छह अप्रैल को मनाई जाएगी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार नवमी को प्रातः साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक प्रभु श्री रामलला का अभिषेक होगा। साढ़े दस से 11.40 तक पट बंद रहेगा। इसके बाद 11.45 तक श्री रामलला का श्रृंगार होगा (पट खुला रहेगा)। तत्पश्चात भोग लगेगा। दोपहर बारह बजे श्री राम जन्म के साथ ही आरती व सूर्य तिलक होगा। यानि सूर्य की किरणें प्रभु श्री रामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी। अर्थात सूर्य नारायण अपने कुल में जन्म ले रहे रामलला को तिलक लगाएंगे। महामंत्री ने कहा कि श्रद्धालु अपने घर से टेलीविजन पर भी पूरे कार्यक्रम का आनन्द प्राप्त कर सकते हैं।