जयपुर. प्रदेश में ड्रग माफिया और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस ने मेवात क्षेत्र के साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन एंटी-वायरस प्रारंभ किया है. इसी के अंतर्गत पिछले सप्ताह पुलिस ने भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बनैनी धोकला गांव में साइबर ठग शाद मोहम्मद की चार अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया. दुकानें सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थीं. आईजी राहुल प्रकाश कार्रवाई से संबंधित वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं, “मेवात में ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम मेवात के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए है”.
दरअसल, प्रदेश के मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन या साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के कारण क्षेत्र की तुलना झारखंड के कुख्यात जिले जामताड़ा से की जाने लगी है. स्थानीय लोग समस्या से काफी परेशान हैं. और समस्या से छुटकारा पाने पर विचार-विमर्श करने के लिए पंचायत कर रहे हैं. इसी क्रम में कामां में कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव झेझपुरी में एक पंचायत आयोजित की गई. इसमें ग्रामीणों ने ऑनलाइन ठगी, गोकशी व अन्य अपराधों पर चिंता जताई. ऑनलाइन ठगी की जानकारी देने वालों को 21 हजार रुपये ईनाम देने की भी घोषणा की गई. पंचायत में ग्रामीणों ने आपसी सहमति जताई कि वे इस संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग करेंगे.
दूसरी ओर राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस की भरतपुर से नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव और पूर्व विधायक वाजिब अली कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं. दोनों ने पुलिस द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बयान में संजना जाटव ने अपराधियों को उकसाते हुए कहा कि “कानून आप से बड़ा नहीं है, अगर आप एकजुट हो जाओ तो कानून की इतनी वो नहीं है कि कुछ कर जाए”.
संजना जाटव ने अपने एक अन्य बयान में कहा कि मैंने एलएलबी किया है, मैं कानून जानती हूं, और आपके साथ खड़े रहकर कानूनी तरह से इसका विरोध करूंगी. इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से भी बातचीत करूंगी.
सीकरी के धोकला गांव पहुंचकर पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि मंगलवार दोपहर पुलिस प्रशासन के साइबर ठगों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर चार दुकानों को तोड़ने वाली कार्रवाई नियम के विरुद्ध है.
ऑपरेशन एंटी-वायरस
राजस्थान के मेवात क्षेत्र में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत साइबर ठगों को पकड़ कर उनके पास से साइबर ठगी करने के कई सामान बरामद किए गए हैं. ये ठग तरह तरह से ठगी करते हैं, जिसमें सेक्सटॉर्शन व ब्लैकमेल भी शामिल है. अभियान में पुलिस को सफलता भी मिली है. भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अभियान के चलते साइबर ठगी के मामलों में 33.89% कमी आई है.
कांग्रेस सांसद एवं पूर्व विधायक द्वारा ठगों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/congress-mp-and-former-mla-oppose-action-taken-against-thugs-133162185.html