करंट टॉपिक्स

पद्मश्री त्सुलटिम छोंजोर – 38 किमी सड़क बनाने को अपनी संपत्ति भी बेच दी

Spread the love

लद्दाख. पद्मश्री लामा त्सुलटिम छोंजोर….70 वर्षीय लामा की सभी तरफ प्रशंसा हो रही है और इन्हें लद्दाख का दशरथ मांझी कहा जा रहा है. लद्दाख के जनजातीय क्षेत्र जंस्कार के पद्मश्री त्सुलटिम छोंजोर ने अपने परिश्रम और कमाई से दुर्गम पहाड़ काटकर 38 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी. पहाड़ काटने की लिए जो मशीनरी खरीदी थी वो भी अपना घर और जमीन बेचकर खरीदी. यह मशीनरी उस समय 57 लाख रूपये की आई थी. दारचा से शिंकुला दर्रा होकर गुजरने वाली इस सड़क को लेह लद्दाख के कारगिल जिले के उपमंडल जंस्कार के पहले गांव करग्या तक बनाया गया है. उनके कार्य के लिए ही सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है.

सामान्य सड़क के मुकाबले पहाड़ पर सड़क बनाना बेहद मुश्किल होता है. यह कारनामा करने वाले लामा त्सुलटिम छोंजोर लद्दाख की जंस्कार घाटी के स्तोंग्दे गांव के रहने वाले हैं. जंस्कार घाटी के लिए वह ‘मेमे छोंजोर’ हैं. इसका अर्थ है दादा छोंजोर. 38 किलोमीटर लंबी इस सड़क में केवल श्रमदान नहीं हुआ, बल्कि यह मार्ग लामा की चल-अचल संपत्ति से भी बना है. जब वह इस सड़क पर पहली बार जीप लेकर करग्या गांव पहुंचे थे, तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

हिमालयी क्षेत्र के दशरथ मांझी कहलाए जाने वाले लद्दाख के जनजातीय क्षेत्र के बुजुर्ग लामा त्सुलटिम छोंजोर को पद्मश्री मिलने से जंस्कार घाटी में खुशी की लहर है. साथ ही हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भी जश्न का माहौल है.

अटल टनल रोहतांग के बाद केंद्र सरकार की प्राथमिकता शिंकुला दर्रा के नीचे सुरंग निर्माण की है. लामा त्सुलटिम छोंजोर द्वारा पहाड़ काट बनाई गई सड़क का लाभ हिमाचल को भी मिलेगा, क्योंकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अब दारचा-शिंकुला दर्रा सड़क परियोजना पर कार्य कर रहा है.

लामा की जिद्द ने बदल दी लोगों की सोच

आजादी के कई साल बाद तक जब जंस्कार घाटी सड़क से वंचित रह गई तो लामा त्सुलटिम छोंजोर ने वर्ष 2014 में खुद ही इसके लिए पहल की. इसके लिए अपनी जमीन और संपत्ति तक बेचनी पड़ी. शुरुआती दिनों में लोग लामा के कार्य को मजाक में लेने लगे, लेकिन जब लामा त्सुलटिम छोंजोर ने अपने सीमित संसाधनों से दारचा से शिंकुला की ओर ट्रैक तैयार कर लिया तो सभी हैरान रह गए. लामा त्सुलटिम छोंजोर बिना किसी की मदद के अपने सपनों को साकार करने में जुटे रहे. बीआरओ ने भी जंस्कार घाटी को लाहुल से जोड़ने के लिए शिंकुला दर्रे से सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया. बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) के तत्कालीन कमांडर एसके दून ने लामा त्सुलटिम छोंजोर के कार्य को सराहा और सड़क निर्माण शुरू किया. लाहुल की ओर जब बीआरओ शिंकुला पहुंच गया, तब भी लामा त्सुलटिम छोंजोर ने जंस्कार की तरफ से सड़क निर्माण का कार्य जारी रखा.

लाहुल स्पीति प्रशासन ने 15 अगस्त 2016 को केलंग में लामा त्सुलटिम छोंजोर को सम्मानित किया था. वर्ष 2016 में बीआरओ के कमांडर कर्नल केपी राजेंद्रा ने भी लामा को शिंकुला में सम्मानित किया था. इस सिद्ध कर्मयोगी को पद्मश्री मिलना जनजातीय जिला लाहुल स्पीति और जांस्कर व लद्दाख के लिए गौरव का विषय है.

लामा ने अपनी संपत्ति बेचकर सड़क बनाने के लिए 57 लाख की मशीनरी खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने कारगिल जिले के जंस्कार के करग्या गांव से हिमाचल प्रदेश की सीमा तक सड़क बनाने का काम छेड़ा था. लामा का कहना है कि जंस्कार में सड़क संपर्क स्थापित होना ही उनके लिए सही इनाम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *