अयोध्या (विसंकें). श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद होने जा रहे दीपोत्सव-2020 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल रीति से शामिल होंगे. राज्याभिषेक समारोह के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग से 13 नवंबर को अयोध्यावासियों को सम्बोधित भी करेंगे.
11 नवम्बर से शुरू होने वाले दीपोत्सव का मुख्य पर्व 13 नवम्बर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर रामपैड़ी में एक साथ साढ़े पांच लाख दीये जलाने का रिकार्ड भी गिनीज बुक में दर्ज कराया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में श्रीराम का राजतिलक करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव-2020 को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. मुख्यमंत्री स्वयं श्री राम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे. इस अवसर पर 5.51 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे.
भगवान राम के श्रद्धालु अयोध्या के राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहें, इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने एक पोर्टल तैयार करवाया है. जहां लोग वर्चुअल दीप जलाकर श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे. प्रदेश सरकार का अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव प्लेटफार्म बिल्कुल रियल जैसा अनुभव देगा. पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी.
जिसके समक्ष दीप वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा. इसके साथ यहां सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करे. इतना ही नहीं वहां पर घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा. श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे. यहां पर दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर श्रीरामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा.