Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रज्जू भैया नगर, प्रयागराज दक्षिण भाग, काशी प्रांत ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सराहनीय पहल की। संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रज्जू भैया नगर में स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा की व्यवस्था की गई। सेवा का उद्देश्य विशेष रूप से असहाय, असमर्थ और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद करना है, जिन्हें स्टेशन तक पहुंचने या वापस जाने में कठिनाई हो रही है।
स्वयंसेवक, लगन और समर्पण के साथ, कुम्भ मेला में स्नान पर्व पर आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं को स्टेशन तक ले जाने और वापस छोड़ने में जुटे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ियों को पूरी तरह से तैयार रखा है और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। यह सेवा सुबह से ही शुरू हो गई थी और दोपहर 1:00 बजे तक, 135 से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका था।
सेवा न केवल जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत है, बल्कि यह स्वयंसेवकों की सेवा भावना और सामाजिक दायित्व को भी दर्शाती है। इस नि:शुल्क वाहन सेवा से, श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है और वे बिना किसी परेशानी के स्नान पर्व का आनंद ले पा रहे हैं।