करंट टॉपिक्स

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान के निमित्त शोभायात्रा

Spread the love

हरिद्वार. श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत श्रीनारायण घाट आर्य नगर से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा आर्य नगर चौक, शंकर आश्रम, प्रेम नगर आश्रम, मॉडल कॉलोनी, भगत सिंह चौक, शिवलोक कॉलोनी, टिबड़ी से घूमते हुए वापस टिबड़ी फाटक, विवेक विहार सलोनी से निकलते हुए चंद्राचार्य चौक से खन्ना नगर होते हुए रामनगर स्थित शिव मंदिर पर संपन्न हुई. इस अवसर पर सैकड़ों राम भक्त शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. यही नहीं जगह जगह पर माता बहनों द्वारा भगवान राम की आरती उतारी गई व पुष्प वर्षा की. श्री नारायण घाट पर पूजा अर्चना हवन के बाद शोभा यात्रा का प्रारंभ हुआ.

वक्ताओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का सपना देखा था. जिसे वह अपने जीते जी तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनके जाने के बाद आज हमें यह अवसर मिला है कि हम श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा सकें. श्रीराम मंदिर निर्माण में समर्पण- सहयोग के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक हिन्दू अपने सामर्थ्य के अनुसार समर्पण कर भगवान श्री राम के मंदिर में सहयोग कर सकता है.

शोभा यात्रा

19 जनवरी, 2021 को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत जन-जागरण हेतु रामभक्तों की विशाल शोभायात्रा हरजिंदर नगर कानपुर से निकली. जिसका शुभारम्भ श्री पनकी हनुमान मन्दिर के पूज्य महंत महामंडलेश्वर श्री जितेंद्रदास जी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना जी ने किया.. शोभायात्रा में श्रीराम दरबार पर जगह-जगह श्रद्धालु जनमानस ने पुष्प वर्षा की, माताओं ने भावविभोर होकर श्री रामलला की सुंदर झांकी की आरती उतारी और श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करने का संकल्प लिया. शोभायात्रा हरजिंदर नगर से प्रारम्भ होकर लाल बंगला होते हुए ओमपुरवा के प्रभुधाम मन्दिर में सम्पन्न हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *