चंडीगढ़. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में रविवार को चंडीगढ़ महानगर के विभिन्न हिस्सों से एकत्र होकर हिन्दू समर्थकों, विश्वविद्यालय छात्रों और निवासियों ने पंजाब विश्वविद्यालय में शांति यात्रा निकाली.
बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचारों, उनके घरों और मंदिरों पर हमलों के कारण भयावह स्थिति हो गई है. प्रदर्शन में वक्ताओं ने स्थिति पर चिंता व्यक्त की. प्रदर्शन में वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर बर्बर हमलों, मठ-मंदिरों में तोड़फोड़ का कड़ा विरोध किया और सेना व प्रशासन की निष्क्रियता की निंदा की. उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और वैश्विक स्तर से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर क्रूर हमलों को रोकने और बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा करने की अपील की.