मुंबई (विसंकें). महामानव डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर के दादर के निवास स्थान अर्थात् राजगृह पर मंगलवार 07 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया. सामाजिक समरसता मंच घटना की कड़ी निंदा करता है. यह घटना सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. इस आरोपी से कड़ी पूछताछ की जानी चाहिये, सामाजिक समरसता मंच ने मांग की.
सामाजिक समरसता मंच के डॉ. रमेश पांडव ने कहा कि राजगृह समरसता मंच का श्रद्धास्थान है. सामाजिक समरसता के लिए काम करने वालों के लिए डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर हमारे लिए आदर्श है. आज देश कोरोना महामारी के कारण अस्वस्थ है. ऐसे में तोड़फोड़ कर राजगृह पर हमला करना, अत्यंत निंदनीय है. संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जाए, और अगर वह दोषी पाया जाए तो जल्द से जल्द उसे कड़ी सजा दिलवाई जाए. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार राजगृह की एक राष्ट्रीय स्मारक की तरह रक्षा की जाए.