करंट टॉपिक्स

प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के लोगों के सहयोग से राम मंदिर बनेगा राष्ट्र मंदिर

Spread the love

जयपुर. देश और दुनिया में चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत जयपुर महानगर के मानसरोवर में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह निधि समर्पण अभियान विश्वव्यापी है. इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के 12 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 65 करोड़ लोगों तक व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा. प्रत्येक गांव, नगर और प्रांत से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्राप्त कर यह राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा. इस भव्य परिसर में संग्रहालय, सत्संग सभागार, लंगर हाल, शोध केंद्र, कन्वेन्शन सेंटर, यज्ञशाला सहित अनेकों प्रमुख आकर्षण होंगे.

मानसरोवर के अग्रसेन भवन में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के कार्यालय उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिसमें मौके पर ही 20 महानुभावों ने 30 लाख रुपए का सहयोग करने की घोषणा की. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हाथोज धाम के श्री बालमुकुंदाचार्य उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए 492 वर्षो के लंबे संघर्ष और प्रयासों के पश्चात आज वर्तमान पीढ़ी का सौभाग्य है कि हमको यह शुभ समय देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम में श्री अवधेशाचार्य एवं श्री राजेश्वरानंद सहित अन्य संतगण भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *