करंट टॉपिक्स

राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिवसीय प्रवेश वर्ग प्रारंभ

Spread the love

जोधपुर. ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग 18 मई को कमला नेहरू नगर स्थित, आदर्श विद्या मंदिर (केशव परिसर) में प्रारंभ हुआ.

भीषण गर्मी के समय में 15 दिन तक चलने वाले इस शिक्षा वर्ग को समिति शिक्षा वर्ग (प्रवेश) कहते हैं. राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ता सेविकाओं का यह प्रशिक्षण प्रति वर्ष आयोजित होता है.

जोधपुर प्रांत पश्चिमी राजस्थान (मरूभूमि) के 7 विभागों के सभी जिलों से 111 सेविकाएं शिक्षार्थी के रूप में आवासीय शिविर में भाग ले रही हैं तथा प्रशिक्षण देने व प्रबंधन के लिए 37 पूर्व में प्रशिक्षित सेविकाए हैं.

प्रातः यज्ञ हवन में सभी 148 सेविकाओं द्वारा आहुतियां अर्पित की गईं. तत्पश्चात उद्घाटन सत्र में प्रांत प्रचारिका ऋतु दीदी के समिति कार्य ईश्वरीय कार्य विषय पर उद्धबोधन से समिति का प्रवेश वर्ग प्रारंभ हुआ.

उद्घाटन सत्र में ऋतु दीदी ने राष्ट्र सेविका समिति के कार्य की आवश्यकता, स्त्री ही राष्ट्र का आधार का प्रतिपादन करते हुए प्रशिक्षण वर्गों का महत्व बताया. उद्घाटन सत्र में दीपशिखा जी अध्यक्ष व साध्वी उमा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. प्रांत कार्यवाहिका डॉ. सुमन सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहीं.

प्रवेश शिक्षा वर्ग में भाग ले रही गृहणियां, तरुणियां, विद्यार्थी सेविकाएं, अगले 15 दिनों तक शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्धबोधन व कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.

प्रवेश वर्ग में पूरे वर्ग अवधि के लिए “वर्गाधिकारी” एडवोकेट राखी चौधरी, “वर्ग कार्यवाहिका” मीना श्रीमाली सहित अन्य सेविकाएं रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *