करंट टॉपिक्स

चरण पादुका के साथ आंध्र प्रदेश के तीस हजार गांवों में निकलेगी धार्मिक यात्रा

Spread the love

अयोध्या धाम. हैदराबाद से रामराज्य फाउंडेशन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की टोली सोने की चरण पादुका लेकर पवित्र नदियों, संगम में स्नान कराते हुए पदयात्रा के रूप में अयोध्या पहुंची. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के शिविर कार्यालय कारसेवकपुरम पहुंचकर प्रभु श्री रामलला के समक्ष पूजन के लिए ‘चरण’ उन्हें सौंपा. पूजन के बाद फाउण्डेशन की यह टोली वापस लौटेगी. अपने स्थान पर पहुंचकर चरण पादुका धार्मिक यात्रा के रूप में आंध्र प्रदेश के तीस हजार गांवों में घुमाई जाएंगी. रामराज्य फाउण्डेशन के अध्यक्ष एन देवेन्द्र रेड्डी बताते हैं कि उनका संगठन राम दीक्षा का कार्यक्रम भी करता है.

रेड्डी आध्यात्मिक क्रांति लाने के लिए जुटने की बात कहते हैं. वे युवाओं के बीच देशभक्ति और देवभक्ति का जागरण करते हैं और 14 दिन की  पद यात्रा करके यहां पहुंचे हैं. टोली में महासचिव राकेश गौड़, डॉ. नागराज, डॉ. परवस्तु सहित लगभग 50 लोग सम्मिलित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *