करंट टॉपिक्स

रिंकू शर्मा हत्याकांड – बजरंग दल ने देशभर में किया श्रद्धांजलि व आक्रोश सभा का आयोजन

Spread the love

नई दिल्ली. दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की नृशंस हत्या (मॉब लिंचिंग) से आक्रोशित बजरंग दल ने आज देशभर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए आक्रोश सभा का आयोजन किया. सभी स्थानों से एक ही मांग की गई कि बिना कोई कहानी गढ़े फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर समस्त आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए.

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के घर के समीप स्थित एस ब्लॉक चौक पर विराट आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा कि अब बहुत हो चुका. अब हिंदू समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा. रिंकू शर्मा ना सिर्फ हमारे बीच से गया है, अपितु एक कर्ज हमारे ऊपर कर्ज छोड़ गया है. हम उस माता के कर्ज को चुकाएंगे और एक नहीं, हजारों ऐसे बजरंगी उस परिवार की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एस ब्लॉक चौक का नामकरण रिंकू शर्मा चौक के नाम से किया जाए. उन्होंने मांग की कि इस मामले में जिहादियों को बचाने में कुछ लोग लगे हैं, कुछ राजसत्ता, कुछ पुलिस की नाकामी के कारण अभी तक दोषी पकड़े नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दर्जनभर सभी महिला, पुरूषों को तीन दिन के अन्दर गिरफ्तार किया जाए. 30 दिन के अन्दर कोर्ट में चालान पेश किया जाए और एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके शीघ्र से शीघ्र 6 महीने के अंदर तिहाड़ जेल के अन्दर उनको फांसी पर लटकाया जाए.

आलोक कुमार ने कहा कि यह मामला ऐसा नहीं है कि जिस को छोड़ा जा सके क्योंकि अब तक अनेक हिंदुओं की हत्याएं इस्लामिक जिहादियों ने की हैं. पुलिस कहानी गढ़कर गुमराह करना बंद करे. इस जिहादी मनोवृति को दिल्ली से समाप्त करना होगा, अब हिंदुओं के धैर्य की और परीक्षा न ली जाए.

आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने दिल्ली की राजसत्ता को भी कहा कि हिंदू समाज जानता है कि कौन हमारा दोस्त है और कौन हमारा दुश्मन है. कौन आंखे मीच कर खड़ा है और कौन साथ खड़ा है.

लेकिन हम हिन्दू के निर्भय जीवन के लिए कृत संकल्पित हैं. हम हिन्दू समाज को आतंकवाद व हिंसा से मुक्त कराएंगे.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री पूज्य श्री जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि गोधरा की कीमत गुजरात में चुकानी पड़ी थी. पुलिस ने अगर ठीक से भूमिका निभाई होती तो मुजफ्फरनगर नहीं होता. दिल्ली पुलिस को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हिंदू समाज सहिष्णु तो है, लेकिन भीरू नहीं है. दिल्ली सरकार अपराधियों को बचाने के लिए किस तरह से खड़ी रहती है और किस तरह दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को दबा कर रखती है. यह हमने जेएनयू प्रकरण में देखा. लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा जो लोग हमारे पीठ में खंजर चला कर सहिष्णुता की सीख देते हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि यह अब बर्दाश्त नहीं होगा. बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता जिहादियों व देशद्रोहियों की लंका जलाने में सक्षम है.

दिल्ली आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने कहा कि पुलिस को समझना चाहिए कि ख्याला और विकासपुरी, उन सभी घटनाओं में संज्ञान लिया होता तो रिंकू शर्मा आज हमारे बीच होता. पूज्य महन्त नवल किशोर दास जी महाराज जी ने कहा कि रिंकू शर्मा की पूज्य माता जी हमारे बीच में हैं. मैं ऐसी महान माता को प्रणाम करता हूं और उस 500 साल पुरानी मानसिकता में जी रहे लोगों को चेतावनी देता हूं कि इस बलिदान से हिंदू समाज दुःखी तो है, लेकिन परेशान नहीं है. उनकी धैय की परीक्षा ना लें. यह श्रद्धांजलि सभा कम और आक्रोश सभा ज्यादा है.

विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना जी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद परिवार के साथ खड़ा है. हर प्रकार की सहायता सहयोग और समर्थन हम देते रहेंगे और दिल्ली के अंदर से इस्लामिक आतंकवाद को मिटाकर रहेंगे.

बजरंग दल प्रांत संयोजक भारत बत्रा ने कहा कि यदि जय श्रीराम उद्घोष से किसी के कान से खून निकलता है तो निकले. हम और तेजी के साथ बोलेंगे – जय श्रीराम. अभिमन्यु की तरह 12 लोगों ने गद्दारी के साथ हमारे वीर के पीठ पर छुरा घोंपा उसका प्रतिकार बजरंग दल न्याय संगत तरीके से लेकर रहेगा. कानून अपना काम करे.

रिंकू शर्मा की मां ने भाव विभोर होते हुए मंच पर आकर सिर्फ इतना कहा कि जय श्रीराम, मेरा बच्चा राम था और राम की तरह वीरता और जय श्रीराम बोलते हुए गया. मुझे इस बात का गर्व है जो उसको मारने वाले हैं, उन सभी का वही हश्र होना चाहिए.

सांसद हंसराज हंस ने कहा कि हम रिंकू शर्मा को शहीद का दर्जा देते हैं. लेकिन प्रश्न उनसे भी पूछते हैं कि जो बंदा दिल्ली के अखबारों में लगातार दिखता है, जनता के पैसे पर वह चमक रहा है. किंतु रिंकू शर्मा के घर वह नहीं पहुंचता. हमारी मांग है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे सभी लोगों को फांसी दी जाए. हम सभी कानून पर विश्वास रखते हैं, लेकिन कानून के निर्णय का सदियों तक इंतजार नहीं कर सकते. दिल्ली में मंच का संचालन प्रांत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.