करंट टॉपिक्स

कांगड़ा पहुंचे आरएसएस प्रमुख ने वीर सैनिकों को किया नमन

Spread the love

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा पहुंचने पर उन्होंने देश के वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि वतन के रखवाले सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों को नमन करते हैं जो देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं.

अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने मोहन भागवत जी के प्रवास की जानकारी देते हुए कहा कि 17 दिसंबर को प्रांत कार्यकारिणी के जागरण और संगठन श्रेणी के सदस्यों की अलग-अलग बैठकें होगी. इसके बाद 18 दिसंबर को प्रांत के सभी प्रचारकों की बैठक मध्याह्न होगी. सरसंघचालक जी का 03.30 को विजय दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष पर पूर्व सैनिकों के साथ कार्यक्रम भी है. 19 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे मंडल एकत्रीकरण कांगड़ा नगर के स्वयंसेवकों के साथ शेष प्रांत के स्वयंसेवक ज़ूम द्वारा आभासी माध्यम से जुड़ेंगे. इसके बाद दोपहर बाद प्रांत टोली बैठक तय की गयी है. 20 दिसंबर प्रातः आगे के प्रवास के लिए उनकी वापसी का कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है, उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी से मिलने व उन्हें सुनने का अवसर मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *