करंट टॉपिक्स

मजहबी कट्टरता के उन्माद में मेरठ में साधु की पीट-पीट कर हत्या

Spread the love

भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति थम नहीं रही घृणा

File Photo – Kanti Prasad

मेरठ. पूरे विश्व को अपनी महान संस्कृति और संस्कारों से दिशा देने वाले भारत में अब धर्म और संस्कृति के जीवंत वाहक रहे साधुओं का जीवन सुरक्षित नहीं है. साधुओं पर लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पालघर में दो साधुओं की क्रूरतापूर्वक हत्या के मामले में लोगों का आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ था कि मेरठ में पूजा पाठ करने वाले एक साधु कांति प्रसाद की बहुत ही बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और वह भी बिना किसी कारण के.

ताजा घटना मेरठ के अब्दुल्ला बाजार की है. मृतक साधु कांति प्रसाद शिवपूजक बताये जा रहे हैं और वे स्थानीय बाजार के शिव मंदिर कमेटी में उपाध्यक्ष भी थे. मंदिर में वह पूजा-पाठ और मंदिर परिसर को स्वच्छ करने के काम से जुड़े रहते थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अऩुसार उनकी हत्या के पीछे मजहबी कट्टरपंथी सोच रही है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी अनस के विरूद्ध धार्मिक टिप्पणी करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

भगवा पर अश्लील और भद्दे मजाक करके किया गया अपमानित

साधु कांतिप्रसाद को शायद यह पता नहीं था कि आम सन्यासियों की तरह उन्होंने जिस प्रकार के पीले वस्त्र और गले में भगवा गमछा डाला है, वही उनकी मौत का कारण भी बन जाएगा. सोमवार को वह जब गंगानगर में बिजली का बिल जमा करवाकर लौट रहे थे तो ग्लोबल सिटी के पास मजहबी कट्टरपंथी अनस कुरैशी उनके भगवा रंग को देखकर चिढ़ गया. उसकी दिल में दबी घृणा प्रकट हो गयी और उसने कांतिप्रसाद के गमछे पर अभद्र, अश्लील और धार्मिक टिप्पणियां शुरू कर दी. अनस के अप्रत्याशित व्यवहार से दुखी कांतिप्रसाद ने जब इसका प्रतिकार किया तो आरोपी ने सड़क पर उनकी जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया.

वहां से कांति किसी तरह गांव पहुंचे और अनस के घर जाकर उसकी हरकत की शिकायत की. कांति अनस के घर पर थे, तभी पीछे से वह आ गया. आरोप है कि अनस ने एक बार फिर से अपने घरवालों के साथ मिलकर कांति की पिटाई की और वहां से बाइक लेकर भाग गया. कांति के परिजनों को जब उनकी पिटाई की सूचना मिली तो वे लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कांति की मौत हो गई. कांति प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अनस के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली.

साधु कांति प्रसाद की हत्या की सूचना पर धार्मिक व सामाजिक संगठन थाने पहुंचे और घटना पर विरोध जताया. मला बढ़ने पर पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर लिया. एसओ संजय कुमार ने कहा कि अनस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *