करंट टॉपिक्स

पश्चिम बंगाल – संदेशखाली का आरोपी 55 दिन बाद गिरफ्तार

Spread the love

कोलकत्ता.

आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता व संदेशखाली के गुनहगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 55 दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सरकार को फटकार लगाते हुए संदेशखाली में यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से लगभग 30 किलोमीटर दूर मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया गया. पांच जनवरी को ईडी की टीम राशन घोटाले के सिलसिले में शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापामारी करने गई थी. उस दौरान शेख शाहजहां और उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था, तभी से उसकी तलाश की जा रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख शाहजहां काफी साल पहले बांग्लादेश से आया था और फिर यहां मजदूरी करने लगा. धीरे-धीरे उसने गुंडागर्दी से अपना साम्राज्य फैला लिया और अकूत संपत्ति बना ली.

बंगाल पुलिस ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर  कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के आरोपी फरार टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है.

शाहजहां पर संदेशखाली में कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है. शेख 50 दिनों से अधिक समय से फरार चल रहा था. शेख शाहजहां पर आरोप है कि उसके घर पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली के लोग पिछले एक महीने से हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले में विपक्ष टीएमसी नेता शेख शाहजहां को लेकर लगातार ममता बनर्जी सरकार को घेर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *