करंट टॉपिक्स

सरसंघचालक जी ने इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन से भेंट की

Spread the love

उज्जैन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने इस्कॉन के निमंत्रण पर इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन से भेंट की.

जिसमें इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने भारतवर्ष और विश्व में इस्कॉन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की. वनवासी क्षेत्रों में विशेष रूप से देश के पूर्वोत्तर में और गुजरात के वनवासी क्षेत्रों में जनजागरण का कार्य भक्ति के माध्यम से किया जा रहा है, उस पर भी चर्चा हुई. विशेष रुप से परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के शिष्य और रोहिणी दिल्ली के प्रेसिडेंट केशव मुरारी प्रभु ने संघ के समाज जागरण और सेवा कार्यों पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि भक्ति से तो आनंद प्राप्त होता है, किसी को पीड़ा नहीं होती. यह एक अच्छा कार्य है, करना चाहिए. सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए.

महाराज श्री ने कृष्ण आर्ट बुक भेंट की. जिसमें भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के भिन्न-भिन्न मनमोहक चित्र है तथा श्री प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर सरकार द्वारा जारी रजत सिक्का भेंट किया.

शॉल, श्रीफल देकर स्वस्तिवाचन द्वारा भारत के नवनिर्माण में किए जा रहे उनके प्रयासों में सफलता प्राप्त हो, ऐसा आशीर्वाद महाराज श्री ने प्रदान किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *